मध्यप्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रभावित हुआ तहसीलों का कामकाज...

मध्यप्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रभावित हुआ तहसीलों का कामकाज...प्रदेश भर के तहसीलदार

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

मध्यप्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रभावित हुआ तहसीलों का कामकाज…

रीवा। प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी मांगों को लेकर 28 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। एक सप्ताह से चल रही हड़ताल के कारण प्रदेश भर में तहसीलों का शासकीय कामकाज के साथ ही राजस्व से संबंधित एवं पक्षकारों का कार्य प्रभावित है। जिससे किसान एवं आमजन काफी परेशान हो रहे हैं।

दरअसल अनूपुर जिले के कोतमा और सतना जिले के उचेहरा में तहसीलदार पर हुये हमले को लेकर हड़ताल की जा रही है। तहसीलदारों की मांग की है कि उन्हें सरकार सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये। त्योंथर तहसील के तहसीलदार बीडी नामदेव ने कहा कि जब राजस्व विभाग के अधिकारी ही सुरक्षित नही हैं तो उनके द्वारा कार्य कैसे किया जाय।

एमपी सीएम का ऐलान; सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर नकेल कसेगी सरकार, बनेगा क़ानून

उन्होंने बताया कि उनके संगठन के प्रतिनिधि मंडल की शासन एवं प्रशासन से मांग है कि क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाय। उन्होंने कहा कि जब तक शासन-प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबंध नहीं किया जायेगा तब तक हड़ताल चलती रहेगी। वहीं किसानों तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के कार्यालय में नहीं बैठने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आ गया ‘Bird Flu’ 700 से ज्यादा कौओं के मरने की खबर, नागौर में 60 मोर मरे, राजस्थान और एमपी में अलर्ट पर..

एमपी : 31 मंत्रियो वाली हुई शिवराज कैबिनेट,राज्यपाल ने दो मंत्रियों का दिलाई शपथ

मूर्ति हटवाने गये SDM को पहले लोगों ने बंधक बनाया, फिर मजबूर कर उन्ही से करवाई स्थापना और फिर हुआ….

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News