सीधीः मां-बच्चे की मौत से परिजन भड़के, डॉक्टर के खिलाफ अस्पताल में हंगामा..

सीधीः मां-बच्चे की मौत से परिजन भड़के,डॉक्टर के खिलाफ अस्पताल में हंगामा..सीधी। प्रसव पीड़ा के चलते सीधी के सरकारी अस्पताल में

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

सीधीः मां-बच्चे की मौत से परिजन भड़के,डॉक्टर के खिलाफ अस्पताल में हंगामा..

सीधी। प्रसव पीड़ा के चलते सीधी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराई गई महिला और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वे परिसर में एकत्रित होकर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग करने लगे।

यह था मामला

महिला के परिजनों ने बताया कि सीधी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर के बगले पर उनके मरीज का इ्र्रलाज चल रहा था। तबियत खराब होने पर उन्होने अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही। कई बार सूचना देने के बाद भी डॉक्टर ईलाज के लिये अस्पताल नही पहुची और प्रसव पीड़ा से कराह रही जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।

रीवा कलेक्टर की हो रही हर जगह तारीफ, इस बार कर डाला कुछ ऐसा काम….

अस्पताल पहुची पुलिस

परिजनों के हंगामें की जानकारी लगने के बाद सीधी कोतवाली की पुलिस तथा एसडीएम सीधी मौके पर पहुचे। परिजनों को उन्होने समझाइस देकर शांत कराया। एसडीएम ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।

रीवा के पटवारी कर रहे किसानो को परेशान, कलेक्टर साहब इन गरीबो की भी तो सुनिए…

पन्ना : शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, Para Commando बनकर गर्लफ्रेंड से मिलने भोपाल पहुंचा युवक, आर्मी की खुफिया टीम ने दबोचा

सतना : गोली मारकर दो लोगों को मौत के घाट उतारा

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News