राकेश कुर्मी ने सम्भाला आबकारी अधिकारी का कार्यभार

राकेश कुर्मी ने सम्भाला आबकारी अधिकारी का कार्यभाररीवा। जिला आबकारी अधिकारी के रूप पदस्थ कि गए नए अधिकारी राकेश कुर्मी ने शुक्रवार को आमद दी।

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

राकेश कुर्मी ने सम्भाला आबकारी अधिकारी का कार्यभार

रीवा। जिला आबकारी अधिकारी के रूप पदस्थ कि गए नए अधिकारी राकेश कुर्मी ने शुक्रवार को आमद दी।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक बुलाई। जिला आबकारी अधिकारी ने सभी स्टाफ को सख्त निर्देश जारी कर बिना चार्जशीट के फाइल लाने पर पाबंदी लगा दी है।

अवैध सीमेंट बिक्री के आरोपी को जमानत खारिज

सूत्रों की मानें तो नए आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी इसके पहले सतना जिला में पदस्थ थे। रीवा में यशवंत धनौरी की पदस्थापना थी। शासन स्तर से स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद यशवंत धनौरा को रीवा से स्थानांतरित करते हुए उनकी जगह पर सतना में पदस्थ राकेश कुर्मी को पदस्थ कर दिया गया। राकेश कुर्मी के रीवा पदस्थापना के बाद अवैध पैकारी और शराब की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने की उम्मीद बढ़ी है।
Full View Full View

रीवा : सुपर स्पेशलियटी हाॅस्पिटल का प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, व्यवसाईयों ने किया विरोध, 30 सितम्बर को सीएम करेंगे अस्पताल का शुभारंभ

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News