सीधी

सीधी: तीन नशीली वस्तुओं के कारोबारी सहित एक चोरी का आरोपी गया जेल, जमोड़ी पुलिस की कार्यवाही

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:29 AM GMT
सीधी: तीन नशीली वस्तुओं के कारोबारी सहित एक चोरी का आरोपी गया जेल, जमोड़ी पुलिस की कार्यवाही
x
सीधी: तीन नशीली वस्तुओं के कारोबारी सहित एक चोरी का आरोपी गया जेल, जमोड़ी पुलिस की कार्यवाही सीधी जिले के जमोड़ी थाना की पुलिस

सीधी: तीन नशीली वस्तुओं के कारोबारी सहित एक चोरी का आरोपी गया जेल, जमोड़ी पुलिस की कार्यवाही

सीधी (विपिन तिवारी ) । जिले के जमोड़ी थाना की पुलिस ने नशे की बस्तुओं के ब्यापार करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर जहां उन्हे जेल भेजा है वही चोरी की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ती के अनुसार थाना प्रभारी जमोडी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को अलग-अलग माध्यमों से जानकारी मिली की तीन जगह तीन ब्यक्ति नशीली दवाई व सीरप पहुंचाने के फिराक मे लगे हुए है तो थाना प्रभारी ने अलग अलग टीम बनाकर तीनों आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई और तीनों स्थान पर दबिश देकर तीनों ओरापियों को गिरफ्तार कर थाना लेकर आये जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है।

विंध्य: महिलाओं के लिए खुशखबरी, कोरोनाकाल में बम्फर वेकेंसी

पुलिस सूत्रो की माने ंतो नौगवां धीर सिंह मे धनंजय सिंह बघेल पिता हीरालाल सिंह बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बसौडहा नौगांवा धीर सिंह 35 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप तथा 15 पत्ता अल्प्राजोलम टेबलेट लेकर पहुंचाने जा रहा था वह घर से निकला ही था की पुलिस पहुंच कर पकड़ लिया वही राजेश जयसवाल पिता नर्मदा प्रसाद जायसवाल उम्र 41 वर्ष निवासी नाग मंदिर के पास दक्षिणी करौंदिया 27 सीसी ओनरेक्स कफ सिरप तथा 10 पत्ता अल्प्राजोलम टेबलेट साथ मे लेकर घूम घूम कर युवाओं को पहुंचा रहा था.

रीवा: 3 मेडिकल स्टाफ सहित 14 कोरोना संक्रमित मिले, 16 डिस्चार्ज, एक की मौत

पुलिस ने लोकेशन के आधार पर पकड़कर कार्यवाही की है तो गुलाब कोरी पिता बब्बू कोरी उम्र 33 वर्ष निवासी बसौडहा नौगवा धीर सिंह के कब्जे से 25 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप तथा 18 पत्ता अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त कर कार्यवाही की गई है तीनों आरोपियों के पास से कुल मिलाकर 10440रूपयें की नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप तथा 2021 रु की नशीली प्रतिबंधित टैबलेट जप्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत कार्रवाई कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी थाना क्षेत्र के नामी अपराधी है उनके पूर्व के अपराधिक रिकार्ड पर गौर करें तो आरोपी धनंजय सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी तीन अपराध क्रमांक . 777/12, 156/12 , 162/19, मे पंजीबद्ध है एवं आरोपी का नाम थाना जमोड़ी की गुंडा सूची में भी शामिल है ।

मध्यप्रदेश में 9वी और 12वी के छात्रों के लिए सबसे बड़ी खबर, नहीं होगी परीक्षा…

साथ ही आरोपी गुलाब कोरी के विरुद्ध भी पूर्व में 4 अपराध अपराध क्रमांक . 777/12ए 531/17, 149/19, 527/19 पंजीबद्ध है’ तो राजेश जयसवाल पिता नर्मदा प्रसाद जयसवाल के खिलाफ पूर्व मे दो अपराध क्रमांक 148/19 व धारा 5/13 मप्र ड्रग्स अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी जिसके कारण तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

चोरी का आरोपी गया जेल

जमोड़ी थाना प्रभारी अभिशेष सिंह परिहार ने आरोपी राकेश कोरी पिता शिवराम उर्फ निचुआ कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी अंधियारखोर थाना जमोडी जिला सीधी कोए विष्णु प्रताप सिंह बघेल निवासी वार्ड नंबर 09 नया बस स्टैंड के घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला कायम करते हुए न्यायालय पेश किया गयाए जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । चारों मामले मे आरोपियों को गिरफ्तार करने मे प्रधान आरक्षक मनोज प्रजापतिए आरक्षक बालेंद्र सिंह एरामचरित पांडेयए महिला आरक्षक रुचि तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।

मध्यप्रदेश: सिंधिया का छलका दर्द, कहा मैंने 11 महीने इंतज़ार किया फिर फैसला लिया…

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story