सीधी

SIDHI BUS ACCIDENT के बाद जागा प्रशासन, छुहिया घाटी में सड़क सुधार का कार्य शीघ्र होगा शुरू

Aaryan Dwivedi
18 Feb 2021 8:37 PM GMT
SIDHI BUS ACCIDENT के बाद जागा प्रशासन, छुहिया घाटी में सड़क सुधार का कार्य शीघ्र होगा शुरू
x
सीधी (SIDHI BUS ACCIDENT) :  CM SHIVRAJ SINGH ने गत दिवस सीधी में बस दुर्घटना के कारणों तथा राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छुहिया घाटी की सड़क का तत्काल सुधार कराने तथा घाटी के कठिन मोड़ों को ठीक करने के लिये दीर्घकालीन योजना बनाने के निर्देश दिये। इस संबंध में तत्परता से कार्यवाही की गई।

SIDHI BUS ACCIDENT के बाद जागा प्रशासन, छुहिया घाटी में सड़क सुधार का कार्य शीघ्र होगा शुरू

सीधी (SIDHI BUS ACCIDENT) : CM SHIVRAJ SINGH ने गत दिवस सीधी में बस दुर्घटना के कारणों तथा राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छुहिया घाटी की सड़क का तत्काल सुधार कराने तथा घाटी के कठिन मोड़ों को ठीक करने के लिये दीर्घकालीन योजना बनाने के निर्देश दिये। इस संबंध में तत्परता से कार्यवाही की गई।

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला ने तकनीकी अधिकारियों के साथ छुहिया घाटी का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ सड़क सुधार के संबंध में चर्चा की। बैठक में प्रबंध संचालक ने कहा कि छुहिया घाटी में सड़क सुधार का कार्य दो-तीन दिनों में शुरू कर दिया जायेगा। इसके कठिन मोडों को सुधारने के लिये सर्वेक्षण करके तकनीकी अधिकारी पूरी कार्य योजना तैयार करेंगे। घाटी में भारी वाहनों के आवागमन दबाव को कम करने के लिये वैकप्लिक सड़कों को भी उन्नत करने की भी कार्यवाही की जायेगी।

रीवा में बारिश के आसार तो सतना में झमाझम

छुहिया घाटी में वाहनों का जाम न लगे इसके लिये भी प्रबंध किये जायेंगे। बैठक में कलेक्टर सीधी श्री रवीन्द्र चौधरी ने छुहिया घाटी में आवागमन के संबंध में सुझाव दिये। बैठक में कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक सीधी पकंज कुमावत, पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह, एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक डीके स्वर्णकार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में नाबालिग से दुष्कर्म! हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

MP में कांग्रेस विधायक निलय डागा के यहां आयकर का छापा, टैक्स चोरी की शिकायत पर हो रही है कार्रवाई

Sidhi Bus Accident / 'मेरे आँखों के सामने डूबती जा रही थी बस पर मैं कुछ न कर सका, देखते ही देखते सब ख़त्म हो गया' : प्रत्यक्षदर्शी की दर्दनाक कहानी

Sidhi Bus Accident के बाद फिर एक बस हादसा, 10 यात्री ...: MP News Update

भोपाल : देर रात बंद फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, खाली करवाया गया गांव....

Next Story