सतना

KJS CEMENT FACTORY में विस्फोट, 3 मजदूर झुलसे, JABALPUR रेफर : SATNA NEWS

Aaryan Dwivedi
18 Feb 2021 11:17 PM IST
KJS CEMENT FACTORY में विस्फोट, 3 मजदूर झुलसे, JABALPUR रेफर : SATNA NEWS
x
सतना (SATNA NEWS)। जिले के मैहर में स्थित केजेएस फैक्ट्री (KJS CEMENT FACTORY )में भीषण हादसा हो गया। गुरुवार को फैक्ट्री के अंदर विद्युत पैनल में विस्फोट हुआ जिससे तीन कर्मचारी झुलस गये हैं। जिन्हें पहले मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर जबलपुर के लिये रेफर कर दिया गया है।

KJS CEMENT FACTORY में विस्फोट, 3 मजदूर झुलसे, JABALPUR रेफर : SATNA NEWS

सतना (SATNA NEWS)। जिले के मैहर में स्थित केजेएस फैक्ट्री (KJS CEMENT FACTORY )में भीषण हादसा हो गया। गुरुवार को फैक्ट्री के अंदर विद्युत पैनल में विस्फोट हुआ जिससे तीन कर्मचारी झुलस गये हैं। जिन्हें पहले मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर जबलपुर के लिये रेफर कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार केजेएस फैक्ट्री में गुरुवार को फैक्ट्री के अंदर सब स्टेशन पैनल में अचानक ब्लास्टिंग हो गई। जिसकी चपेट में आने से तीन कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गये। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घायलों को मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जबलपुर (JABALPUR) के लिये रेफर कर दिया गया है। घायलों में उचेहरा के करही निवासी विपिन सिंह एवं सौरभ सिंह बताए गए हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है।

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में नाबालिग से दुष्कर्म! हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

गुरुवार को केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के अंदर कुछ काम चल रहा था तभी यह हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट बिजली की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि घायल इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे, जिसमें घटिया निर्माण कार्य एवं बिना सेफ्टी किट के काम कराया जा रहा था। जिससे कर्मचारी चपेट में आ गये।

MP में कांग्रेस विधायक निलय डागा के यहां आयकर का छापा, टैक्स चोरी की शिकायत पर हो रही है कार्रवाई

Sidhi Bus Accident / 'मेरे आँखों के सामने डूबती जा रही थी बस पर मैं कुछ न कर सका, देखते ही देखते सब ख़त्म हो गया' : प्रत्यक्षदर्शी की दर्दनाक कहानी

Sidhi Bus Accident के बाद फिर एक बस हादसा, 10 यात्री ...: MP News Update

भोपाल : देर रात बंद फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, खाली करवाया गया गांव....

मजदूरों पर गिरा रेत का टीला, 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचा प्रशासन | MP NEWS

Next Story