मध्यप्रदेश

मजदूरों पर गिरा रेत का टीला, 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचा प्रशासन | MP NEWS

Aaryan Dwivedi
17 Feb 2021 6:42 PM GMT
मजदूरों पर गिरा रेत का टीला, 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचा प्रशासन | MP NEWS
x
mp news in hindi निवाड़। रेत खदान में रोजी-रोटी कमाने गये 3 मजदूरों की रेत के बीच समाधि बन गई। मजदूर ट्राली में रेत लाड कर रहे थे कि अचान रेत का टीला भरभरा कर मजदूरों के उपर आ गिरा। जिसमें 3 मजदूर दब गये। उन्हे किसी तरह निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

MP News / निवाड़। रेत खदान में रोजी-रोटी कमाने गये 3 मजदूरों की रेत के बीच समाधि बन गई। मजदूर ट्राली में रेत लाड कर रहे थे कि अचान रेत का टीला भरभरा कर मजदूरों के उपर आ गिरा। जिसमें 3 मजदूर दब गये। उन्हे किसी तरह निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

SIDHI BUS ACCIDENT / सीधी पहुंचे CM SHIVRAJ पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोलें - सस्पेंड नहीं, जिम्मेदारों को बर्खास्त करिए

जानकारी के अनुसार ओरछा तहसील के घटवाहा गांव में बेतवा नदी से रेत निकाला जाता है। जिसमें काम कर रहे हीरालाल कुशवाहा 19 वर्ष, संजय केवट 20 वर्ष तथा पंकज केवट 20 वर्ष के उपर काम करने के दौरान रेत का टीला गिर गया। जिसमें तीनों दब गये।
बताया जाता है कि पूरा रेत का टीला गिरने से उनके उपर कई ट्राली रेत का ढेर लग गया। आनन-फानन में पास ही काम कर रहे अन्य मजदूरों ने रेत हटाना शुरू किया और तीनों दबे मजदूरों को निकालकर झासी मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था। परीक्षण के बाद डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजन हंगामा खड़ा कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

SIDHI BUS ACCIDENT UPDATE : गैरों का जीवन बचाने ठंडे पानी में कूदी थी 16 वर्ष की शिवरानी

मजदूरों की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने किया हंगामा

वहीं जानकारी मिली है कि मजदूरों की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया। परिजन मौके पर जिले के कलेक्टर तथा एसपी को बुलाने तथा कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामें की जानकारी होने पर एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, तहसीलदार ओरछा रोहित वर्मा तथा भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। अधिकारियो की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ। तब कहीं जाकर परिजन मृतकों का पोष्टमार्टम करने के लिए तैयार हुए।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story