रीवा

Jaypee Cement Factory में प्लेटफार्म टूटने से हो गई थी श्रमिक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और नौकरी के आश्वासन के बाद हुआ पोस्टमार्टम : Rewa Local News

Aaryan Dwivedi
18 Feb 2021 8:15 AM GMT
Jaypee Cement Factory में प्लेटफार्म टूटने से हो गई थी श्रमिक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और नौकरी के आश्वासन के बाद हुआ पोस्टमार्टम : Rewa Local News
x
रीवा (Rewa Local News)। जेपी सीमेंट फैक्ट्री (Jaypee Cement Factory) में श्रमिक की मौत के बाद परिजनों के द्वारा फैक्ट्री के गेट पर हंगामा किया जा रहा था। परिजनों के द्वारा प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आर्थिक मदद की मांग की जा रही थी। जिसके चलते घटना दिनांक को मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया ।

Jaypee Cement Factory में प्लेटफार्म टूटने से हो गई थी श्रमिक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और नौकरी के आश्वासन के बाद हुआ पोस्टमार्टम : Rewa Local News

रीवा (Rewa Local News)। जेपी सीमेंट फैक्ट्री (Jaypee Cement Factory) में श्रमिक की मौत के बाद परिजनों के द्वारा फैक्ट्री के गेट पर हंगामा किया जा रहा था। परिजनों के द्वारा प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आर्थिक मदद की मांग की जा रही थी। जिसके चलते घटना दिनांक को मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया ।

हालांकि पुलिस घटना के बाद शव को संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa) की मर्चुरी में रखवा दिया था, लेकिन परिजन अस्पताल पंचनामा में हस्ताक्षर करने नहीं पहुंचे। जिसके चलते 24 घंटे बाद पोस्टमार्टम हुआ और मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि निर्मल बुनकर निवासी डड़वा जेपी सीमेंट फैक्ट्री नौवस्ता का श्रमिक था,जिसकी मंगलवार को प्लेटफार्म टूटने के कारण मौत हो गई थी।

Sidhi Bus Accident के बाद फिर एक बस हादसा, 10 यात्री ...: MP News Update

श्रमिक की मौत के बाद जहां साथी श्रमिकों ने प्रबंधन पर सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाया था वहीं यूनियन के लोगों ने आर्थिक मदद और आश्रित को नौकरी की मांग कर रहे थे। जिसके लिए प्रबंधन और परिजनों के बीच चली लंबी बातचीत के बाद बुधवार की शाम मामला शांत हुआ।

कंपनी प्रबंधन ने मृतक की पत्नी राजकली बुनकर को 24 लाख 90 हजार रुपए का चेक दिया है, जिसमें पीएफ ईएसआई इंश्योरेंस का पैसा शामिल है। साथ ही 10000 नकद अंतिम संस्कार के लिए दिया है। मृतक की पत्नी को लगभग 9400 प्रति माह पेंशन दी जाएगी ,जिस जगह वह काम कर रही थी उसको पुन: वहीं मैसर्स सर्च अनुभव कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा काम पर रखा जाएगा।

मृतक के पुत्र को बालिग होने पर कंपनी लेबर कार्ड में काम देगी। लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ । इस दौरान थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक आर प्रसाद और एसडीएम ने कई दौर की बातचीत प्रबंधन और परिजनों के साथ की, जिसके बाद प्रशासन के दबाव में फैक्ट्री प्रबंधन ने आर्थिक मदद नौकरी और पेंशन का लिखित आश्वासन दिया।

भोपाल : देर रात बंद फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, खाली करवाया गया गांव....

मजदूरों पर गिरा रेत का टीला, 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचा प्रशासन | MP NEWS

SIDHI BUS ACCIDENT / सीधी पहुंचे CM SHIVRAJ पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोलें - सस्पेंड नहीं, जिम्मेदारों को बर्खास्त करिए

SIDHI BUS ACCIDENT UPDATE : गैरों का जीवन बचाने ठंडे पानी में कूदी थी 16 वर्ष की शिवरानी, सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री...

Next Story