फिर चूके REWA के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा, प्रधानमंत्री को कह डाला ये....

फिर चूके REWA के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा, प्रधानमंत्री को कह डाला ये....REWA: भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा हमेशा अपने बड़बोलेपन से चर्चा में

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

फिर चूके REWA के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा, प्रधानमंत्री को कह डाला ये....

REWA: भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा हमेशा अपने बड़बोलेपन से चर्चा में रहते है. आपको बता दे कि अपराधी विकास मिश्र के एनकाउंटर की चर्चा के दौरान मिश्रा ने पत्रकरो से कहा कि देश के प्रधानमंत्री से लेकर सरपंच तक अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। वही सांसद ने विकास दुबे के एनकाउंटर का समर्थक किया ।
सांसद मिश्र ने कहा कि मैंने भी वकालत की है और वकालत करते समय किसी भी बलात्कारी और अपराधी का केस नहीं लिया। सांसद जनार्दन मिश्र के इस बयान से मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया. बहरहाल ये पहला मौका नहीं है जब सांसद मिश्र ने ऐसा बयान दिया। 

Congress Leader Rahul Gandhi ने REWA में लगे SOLAR PLANT को लेकर दे दिया बड़ा बयान, मचा हड़कंप

REWA: Congress leader Rahul Gandhi ने रीवा में लगे SOLAR PLANT पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘असत्याग्रही!’’ आपको बता दे कि राहुल गाँधी के इस बयान से भाजपा में हड़कंप सा मच गया है. 

अब से रविवार को 24 घंटे Lockdown रहेगा रीवा! भूलकर न करें ऐसी गलती, वरना पड़ सकता है भारी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘रीवा का यह सौर ऊर्जा संयंत्र इस पूरे क्षेत्र को इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केन्द्र बनाने में मदद करेगा.”

मध्यप्रदेश: 8 महिलाएं, 2 नाबालिग बच्चियां मिली आश्रम में तांत्रिक के साथ फिर जो हुआ दंग रह जाएंगे

PM MODI ने कहा, ‘‘आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है. रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है. अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी जुड़ गया है.’’
गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का कहना है कि दो साल पहले कर्नाटक में 2,000 मेगावाट की सौर उर्जा परियोजना आरंभ हुई तो ऐसे में रीवा की 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना एशिया में सबसे बड़ी कैसे हुई.

डिफाल्टर किसानो को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, कर्ज मुक्त करने का ऐलान

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsApp
TelegramGoogle NewsInstagram

Similar News