मध्यप्रदेश

डिफाल्टर किसानो को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, कर्ज मुक्त करने का ऐलान

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
डिफाल्टर किसानो को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, कर्ज मुक्त करने का ऐलान
x
डिफाल्टर किसानो को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, कर्ज मुक्त करने का ऐलान CM SHIVRAJ ने डिफाल्टर किसानो को सौगात दे दी है. शिवराज ने कहा कि

डिफाल्टर किसानो को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, कर्ज मुक्त करने का ऐलान

CM SHIVRAJ ने डिफाल्टर किसानो को सौगात दे दी है. शिवराज ने कहा कि डिफाल्टर किसान 14 प्रतिशत ब्याज भर रहे है ये दें कांग्रेस कि है दिमनी विधानसभा के वर्चुअल सभा में शिवराज ने कांग्रेस को लताड़ा। शिवराज ने कहा झूट से बनने वाली कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं पाई.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा विकास दुबे का हो सकता है मर्डर, पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस ने किसानो से किया झूठा वादा

कमलनाथ और दिग्विजय ने झूठा वादा कर अपनी सरकार बनाई और किसानो का न तो कर्ज माफ़ हुआ न ब्याज माफ़ हुई. बस 15 महीने किसानो के साथ छल करते रहे.
शिवराज के साथ कृष केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे. शिवराज ने कहा 2 लाख रूपए से अधिक किसी भी किसान का कर्ज माफ़ नहीं हुआ जबकि ये वचन पत्र में नहीं लिखा गया था.

MP BOARD / CBSE की तरह MPBSE भी बना रहा है 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए ये बड़ी योजना

कर्ज मुक्त करेगी भाजपा

शिवराज ने कहा की डिफॉलटर किसान बिलकुल ही चिंता न करे हमारी सरकार आपको कर्ज से मुक्त कर देगी। कांग्रेस ने धूता वादा कर किसान को डिफॉलटरा बना दिया और 14 फ़ीसदी ब्याज किसान भर रहे है. अब इससे किसानो को निजात देंगे।

रीवा / Solar Project का लोकार्पण करेंगे PM Modi, होगा Live Broadcast, ऐसे देख सकेंगे Online

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story