रीवाः पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का छलका दर्द, कहा विंध्य ने साथ दिया होता तो सलामत होती सरकार

रीवा। संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन की तैयारी बैठक में शामिल होने रीवा पहुचें पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया से प्रेस वार्ता में पूछे गये सवाल पर सरकार जाने का दर्द छलक पड़ा। उन्होने कहां कि विंध्य क्षेत्र अगर साथ दिया होता तो आज कांग्रेस सरकार सलामत होती। इतना ही नही महाकौशल की तरह ही सरकार की कैबिनेट में विंध्य की प्रर्याप्त भागीदारी होती।

Update: 2021-02-23 19:32 GMT

रीवा। संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन की तैयारी बैठक में शामिल होने रीवा पहुचें पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया से प्रेस वार्ता में पूछे गये सवाल पर सरकार जाने का दर्द छलक पड़ा। उन्होने कहां कि विंध्य क्षेत्र अगर साथ दिया होता तो आज कांग्रेस सरकार सलामत होती। इतना ही नही महाकौशल की तरह ही सरकार की कैबिनेट में विंध्य की प्रर्याप्त भागीदारी होती।

महंगाई और किसानों को लेकर निष्ठुर हुई सरकार

उनका कहना था कि लगातार बढ़ती महंगाई और किसानों की हालत खराब होने के बाद भी सरकार निष्ठुर बनी हुई है। अपनी मांगो को लेकर आवाज उठाने वाले 230 किसानों की अब तक मौत हो चुकी है। सरकार सब कुछ निजीकरण कर रही है। कोरोना काल में सरकार की व्यवस्था सही नही थी। देश की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। यही वजह है कि हर आदमी मंहगाई की मार से परेशान है।

इन तमाम जन समस्याओं एंव नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी 27 फरवरी को रीवा में संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रही। जिसमें सरकार की खमियों एवं गलतियों का जनमानस के समक्ष रखा जायेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे शिरकत

श्री घनघोरिया ने बताया की रीवा के एनसीसी मैदान में सुबह 11 बजे से होने वाले संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एंव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित रीवा संभाग के लोग शामिल हो रहे है। 
 

Similar News