रीवा जिले की 493 सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी, जानिए वजह

रीवा. इसके पहले चरण में 12,873 स्कूल बंद करने की तैयारी है, जिसमें 493 सरकारी स्कूल रीवा जिले के भी चिन्हित किए गए हैं. मध्यप्रदेश में सरकारी

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

रीवा. मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों के बंद करने का सिलसिला शुरू होने वाला है. इसके पहले चरण में 12,873 स्कूल बंद करने की तैयारी है, जिसमें 493 सरकारी स्कूल रीवा जिले के भी चिन्हित किए गए हैं. 

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग के नियमानुसार मिडिल स्कूल संचालित करने के लिए 20 एवं प्राइमरी स्कूल के लिए 40 से अधिक छात्रों की संख्या अनिवार्य होती है. ऐसे में उन स्कूलों को बंद करने की तैयारी है जिनमें इससे कम की संख्या है. इन स्कूलों को समीपी स्कूल में मर्ज किया जाएगा. साथ ही शिक्षकों की सेवाएं कार्यालय या फिर अन्य स्कूलों में ली जाएगी. 

ऐसी सर्वाधिक स्कूल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग के जिलों में हैं. जबकि रीवा संभाग में 1099 स्कूल को चिन्हित किया गया है. जिसमें 493 रीवा जिले की एवं 606 सतना जिले की स्कूल शामिल हैं. 

20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल  

  • रीवा 493
  • सतना 606
  • सिवनी 550
  • मंडला 513
  • बालाघाट 360
  • राजगढ़ 429
  • विदिशा 368
  • खरगोन 365
  • नरसिंहपुर 341
  • छिंदवाड़ा 518
  • भिंड 358
  • देवास 300
  • बड़वानी 326

शून्य संख्या वाले स्कूल 

  • भिंड 16,
  • श्योपुर 10,
  • देवास 18,
  • शिवपुरी 16,
  • उज्जैन 19,
  • इंदौर 10,
  • धार 21,
  • खरगोन 27,
  • सागर 48,
  • दमोह 27,
  • पन्ना 27 सहित अन्य जिलों में भी शून्य छात्र संख्या वाले स्कूल बंद होंगे.

रीवा नहीं लड़कियों के लिए महफूज, युवती का हाथ पकड़कर लड़को ने की छेड़छाड़ फिर विरोध किया तो…

रीवा पुलिस ने कर डाला कमाल, पकडे नशीली दवा के कारोबारी

शहडोल के पुलिस लाइन में पेंड़ पर लटकता मिला एसएफ जवान का शव

रीवा: बाढ़ राहत की कार्य योजना कागजों तक रह गई, वार्डों में नहीं कर रहे संपर्क

REWA: प्रेमी युगल की शादी के लिए नहीं माने परिजन तो कर डाला बड़ा कांड

रीवा: साहब मशीन ठीक करा दो हम कैंसर पीड़ित है, मर जाएंगे ..

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News