रीवा में राजेंद्र शुक्ल, अभय मिश्रा समेत 6 प्रत्याशियों ने दूसरे दिन नामांकन पत्र दाखिल किए

रीवा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों तथा मऊगंज जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कुल 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

Update: 2023-10-23 17:20 GMT

रीवा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों तथा मऊगंज जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कुल 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 : रीवा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों तथा मऊगंज जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कुल 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र रीवा में एक, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में दो, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में दो तथा विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र मनगवां, विधानसभा क्षेत्र गुढ़, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। अब तक कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। 22 अक्टूबर को रविवार के अवकाश के बाद 23 अक्टूबर को नामांकन के दूसरे दिन पाँच नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र रीवा से राजेन्द्र शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर से दिव्यराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में तथा विष्णुदेव पाण्डेय ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र सेमरिया से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अभय मिश्रा तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कृष्णपति त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में सुखेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र 24 अक्टूबर को दशहरा का अवकाश होने के कारण दाखिल नहीं होंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम समय सीमा 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक है।

Tags:    

Similar News