रीवा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: ट्रेन से लाए जा रहे 400 डेटोनेटर जब्त, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले के डभौरा में पुलिस ने अवैध विस्फोटक तस्करी का खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश से ट्रेन द्वारा लाए जा रहे 400 डेटोनेटर के साथ एक पुरुष और महिला को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू।

Update: 2025-12-16 05:13 GMT
  • डभौरा में अवैध विस्फोटक तस्करी का खुलासा
  • 400 डेटोनेटर और केबल जब्त
  • एक पुरुष और एक महिला आरोपी गिरफ्तार
  • उत्तर प्रदेश से ट्रेन द्वारा लाई गई थी खेप

रीवा के डभौरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक तस्करी का खुलासा

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध विस्फोटक तस्करी की बड़ी खेप पकड़कर सनसनी फैला दी है। सोमवार रात पुलिस ने उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए विस्फोटक सामग्री ला रहे एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 400 डेटोनेटर, केबल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

एसपी को मिली खुफिया सूचना

रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को इस अवैध तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने तुरंत रणनीति बनाकर जाल बिछाया।

जनता एक्सप्रेस से उतरते ही घेराबंदी

सूचना के अनुसार, आरोपी जनता एक्सप्रेस से डभौरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। जैसे ही वे स्टेशन से बाहर निकलकर बाजार क्षेत्र की ओर बढ़े, पहले से तैनात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद दो थैलों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली।

मानिकपुर से लाई गई थी खेप

पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान विनोद मांझी (निवासी सोहागी) और पूजा मांझी (निवासी छदेनी, जवा) के रूप में हुई है। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से विस्फोटक की यह खेप लेकर आए थे।

अवैध खनन में इस्तेमाल की आशंका

पुलिस को शक है कि बरामद विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल अवैध खनन या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में किया जाना था। क्षेत्र में इससे पहले भी अवैध खनन को लेकर शिकायतें सामने आती रही हैं, ऐसे में इस बरामदगी को बेहद गंभीर माना जा रहा है।

बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज

डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि आरोपी विस्फोटक सामग्री को अवैध रूप से बेचने की तैयारी में थे। दोनों के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच तेज

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि विस्फोटक कहां से खरीदे गए, किन लोगों तक पहुंचाए जाने थे और इसके पीछे कितना बड़ा गिरोह सक्रिय है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में कई और नाम सामने आ सकते हैं।

इलाके में सुरक्षा अलर्ट

इस कार्रवाई के बाद डभौरा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध विस्फोटक और खनन के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Join WhatsApp Channel

FAQs

डभौरा में क्या बरामद हुआ है?

पुलिस ने 400 डेटोनेटर, केबल और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

आरोपी कहां से विस्फोटक लाए थे?

आरोपी उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से ट्रेन के जरिए यह खेप लाए थे।

पुलिस ने किन धाराओं में केस दर्ज किया है?

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News