केंद्र सरकार देगी 30 हजार करोड़ की सबसे बड़ी योजना, पढ़िए पूरी खबर

केंद्र सरकार देगी 30 हजार करोड़ की सबसे बड़ी योजना, पढ़िए पूरी खबरनई दिल्ली: मनरेगा के बाद अब केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन स्कीम

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

केंद्र सरकार देगी 30 हजार करोड़ की सबसे बड़ी योजना, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली: मनरेगा के बाद अब केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत की है। इस नई योजना के जरिए सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पैसे डालने की सोच रही है। राज्यों को 2020-21 में 30 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस स्कीम के तहत 14.8 ग्रामीण परिवारों के घर में पानी का कनेक्शन पहुंचाने की योजना है।

अलविदा सुशांत सिंह राजपूत: आज होगा अंतिम संस्कार, पटना से मुंबई पहुंचा परिवार

राज्यों के पास पहले से ही 6,429.92 करोड़ रुपए हैं और 2020-21 में बाकी के 22,695.50 करोड़ का भी आवंटन कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि राज्यों के पास 29,125.42 करोड़ रुपए उपलब्ध रहेंगे। मंत्रालय के अनुसार पहली किश्त पहले ही उन राज्यों को दी जा चुकी है, जिन्हें पैसों की जरूरत थी।

Pradhan Mantri Awas Yojna | कैसे लें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, यहाँ जानिए

2020-21 के लिए आवंटित किए गए पैसों में से 11,500 रुपए बजट में आवंटित किए गए थे और 12 हजार करोड़ अतिरिक्त बजट के तौर पर आवंटित किए गए हैं। पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को घोषणा की थी कि इस मिशन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा और रोजगार के नए मौके भी पैदा होंगे। [signoff]  

Similar News