REWA-BHOPAL सहित DELHI जाने वाली TRAIN हुई बुक, अब होगा ये

REWA-BHOPAL सहित DELHI जाने वाली TRAIN हुई बुक, अब होगा ये जबलपुर. LOCKDOWN ओपन होने के बाद 15 अप्रैल से TRAIN का संचालन शुरू होगा, इस

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

REWA-BHOPAL सहित DELHI जाने वाली TRAIN हुई बुक, अब होगा ये

जबलपुर. LOCKDOWN ओपन होने के बाद 15 अप्रैल से TRAIN का संचालन शुरू होगा, इस लिहाज से लोगों ने रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया था। सबसे अधिक 64 प्रतिशत रिजर्वेशन दिल्ली जाने वाली TRAIN में कराए गए। दिल्ली और मुम्बई में LOCKDOWN बढऩे के कारण TRAIN का संचालन प्रभावित हो सकता है। यदि ऐसा हुआ, तो आगामी दिनों में टिकट रद्द कराने का सिलसिला बढ़ सकता है।

विदेशों की सैर करके REWA आए 69 लोग गायब, गाँव में छिपने के आसार…

जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में जबलपुर, मदन महल और अधारताल रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 70 हजार से अधिक फुटफॉल होता है। LOCKDOWN के कारण इसमें कमी आई थी। 15 अप्रैल से TRAIN का संचालन शुरू होने पर शहर आने और बाहर जाने वालों में सबसे अधिक नौकरीपेशा, मजदूर और छात्र हो सकते हैं।

REWA में 12 संदिग्ध आइसोलेट, जमाती कनेक्शन की चर्चा, पढ़िए

कैंसिलेशन भी ऑनलाइन कोरोना वायरस का हॉट स्प्ॉट होने के बावजूद दिल्ली जाने वाली पांच TRAIN में लोगों ने रिजर्वेशन कराया था। टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कराए गए थे। सभी रिजर्वेशन 15 से 18 अप्रैल के बीच के हैं। टिकटों का कैंसिलेशन भी ऑनलाइन कराया जा रहा है।

गरीब रथ खाली

एक शहर से दूसरे शहर को जोडऩे वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अमूमन लोकल यात्री सफर करते हैं। इसलिए इन TRAIN में रिजवेशन नहीं हुआ। मुम्बई जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस में भी 15 प्रतिशत रिजर्वेशन हुआ है, जिन्हें अब कैंसिल कराया जा रहा है।

गाड़ी संख्या : नाम : बुकिंग प्रतिशत

12192 : श्रीधाम एक्सप्रेस : 20 22181 : गोंडवाना एक्सप्रेस : 64

12189 : महाकौशल एक्सप्रेस : 40 12121 : संपर्कक्रांति एक्सप्रेस : 60

12187 : गरीबरथ : 15 22188 : भोपाल इंटरसिटी : 03

14451 : रीवा इंटरसिटी : 02 11651 : सिंगरौली इंटरसिटी : 02

शहर से शुरू होने वाली ट्रेनें

- 16 जबलपुर रेलवे स्टेशन से - 02 मदन महल स्टेशन से

- 01 अधारताल स्टेशन से<

Similar News