रीवा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात: मां के साथ शराब पीते दादा की पोते ने की हत्या, बोला-शर्म नहीं आती

रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। बहू के साथ शराब पीते देख पोते ने डंडे से दादा की हत्या कर दी।

Update: 2025-12-20 15:51 GMT

AI द्वारा निर्मित संकेतिक तस्वीर

  • रीवा में दिनदहाड़े दादा की हत्या से मचा हड़कंप
  • बहू के साथ शराब पीते देख पोते ने किया हमला
  • डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
  • आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

रीवा में दिल दहला देने वाली घटना | Shocking Murder Case in Rewa

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने मानवीय रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक पोते ने अपने ही दादा की हत्या कर दी। वजह जानकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दादा को अपनी मां यानी बहू के साथ बैठकर शराब पीते देखा, जिससे वह आगबबूला हो गया और उसने डंडे से हमला कर दिया।

बिछिया थाना क्षेत्र का मामला | Incident in Bichhiya Police Station Area

यह सनसनीखेज मामला बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बदराव गांव का है। घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

मृतक की पहचान | Identification of the Deceased

मृतक की पहचान श्रीनिवास साकेत उर्फ श्रीनिवास चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार श्रीनिवास साकेत ने कुछ समय पहले बैंक से पैसे निकाले थे, जिसके बाद वह घर पर ही शराब का सेवन कर रहे थे।

 

बैंक से पैसे निकालकर पी रहे थे शराब | Alcohol Consumption After Bank Withdrawal

जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास साकेत अपनी बहू के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान घर में माहौल बिगड़ गया। मृतक के दूसरे पोते आशीष चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसके बाबा नशे की हालत में उसकी मां से बहस करने लगे, जिससे परिवार में तनाव की स्थिति बन गई।

“तुम्हें शर्म नहीं आती…” | Heated Argument Before Murder

जब परिवार के अन्य लोगों ने विवाद को शांत कराने की कोशिश की, तभी मुख्य आरोपी करण साकेत वहां पहुंचा। उसने गुस्से में अपने दादा से कहा, “तुम्हें शर्म नहीं आती, अपनी बहू के साथ बैठकर शराब पी रहे हो”। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई।

डंडे से किया हमला | Attack With Stick

गुस्से में आकर आरोपी करण साकेत ने पास में पड़े डंडे से दादा पर हमला कर दिया। सिर और शरीर पर कई वार लगने से श्रीनिवास साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी फरार | Accused Absconding

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी करण साकेत मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए। किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची | Police Investigation Started

सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर एक महिला नशे की हालत में मिली, जबकि मुख्य आरोपी वहां मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

गांव में तनाव का माहौल | Tension in Village

दिनदहाड़े हुई इस खूनी वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मौके पर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

पुलिस का बयान | Police Statement

सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि आरोपी की पहचान स्पष्ट हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

👉 Join WhatsApp Channel

FAQs | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यह घटना कहां की है?

यह घटना रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बदराव गांव की है।

दादा की हत्या किसने की?

मृतक के पोते करण साकेत पर हत्या का आरोप है।

हत्या की वजह क्या बताई जा रही है?

बहू के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हमला किया गया।

क्या आरोपी गिरफ्तार हुआ?

फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News