पहली से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को नहीं देनी होगी परीक्षाएं, अगली कक्षा में मिलेगा दाखिला

पहली से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को नहीं देनी होगी परीक्षाएं, अगली कक्षा में मिलेगा दाखिला पश्चिम बंगाल सरकार के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

पहली से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को नहीं देनी होगी परीक्षाएं, अगली कक्षा में मिलेगा दाखिला

पश्चिम बंगाल सरकार के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी घोषणा की है. अब मध्य प्रदेश के सभी शासकीय व निजी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को बगैर किसी परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा, हालांकि इन स्टूडेंट्स का प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यांकन जरूर किया जाएगा. इसके अलावा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएंगी.

31 मार्च तक स्कूल बंद

मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएँ 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की है. जिसके बाद अब स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार की ओर से यह सूचित किया गया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के छात्र- छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है, हालांकि को अगली कक्षा में प्रवेश प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष नहीं होंगी, वहीं कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए कक्षाएं जल्द ही शुरू होंगी. कक्षा 9 और 11 के स्टूडेंट्स को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलाया जा सकेगा. इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों के छठीं से नौवीं कक्षाओं के बच्चों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने की घोषणा की है जिसके बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी यह घोषणा की है.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News