रीवाः किसान से रिश्वत लेते आरआई ट्रेप, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

जमीन के सीमांकन करने के एवजं में 5 हजार रूपये की धूस लेते हुए आरआई राममनोरथ को लोकायुक्त रीवा ने उनके आवास में ट्रेप किया है।

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

रीवाः किसान से रिश्वत लेते आरआई ट्रेप, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

रीवा। जमीन के सीमांकन करने के एवजं में 5 हजार रूपये की धूस लेते हुए आरआई राममनोरथ को लोकायुक्त रीवा ने उनके आवास में ट्रेप किया है। यह कार्रवाई बुधवार की सुबह जिले के त्यौथन स्थित आरआई के आवास में की गई है।

यह थी शिकायत

दरअसल त्यौथर तहसील के गढ़ी सर्किल में पदस्थ आरआई राममनोरथ के खिलाफ गोंकर्ण गांव के किसान राकेश कुमार ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि आरआई उनसे जमींन का सीमांकन करने के लिये रिश्वत की मांग कर रहा है।
जिस पर लोकायुक्त ने एक टीम बनाई और त्यौथर स्थित आरआई के आवास में जैसे ही किसान ने रिश्वत की रकम 5 हजार रूपये उसे दिया। वहां मौजूद लोकायुक्त ने आरआई को पकड़ कर लिया। उसके खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

राजस्व अमलें में खलबली

लोकायुक्त द्वारा आरआई के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी लगते ही राजस्व अमले में खलबली मच गई। त्यौथर तहसील क्षेत्र के लोग जानकारी लेने में लगे रहे।

Similar News