रीवाः ब्रिटेन, आयरलैंड से रीवा पहुंचे 12 यात्री, फिर सभी की हुई कोरोना जांच, इसके बाद...

रीवाः ब्रिटेन, आयरलैंड से रीवा पहुंचे 12 यात्री, फिर सभी की हुई कोरोना जांच, इसके बाद...रीवा। कोरोना का भय अभी बना हुआ है और इसके बीच

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

रीवाः ब्रिटेन, आयरलैंड से रीवा पहुंचे 12 यात्री, फिर सभी की हुई कोरोना जांच, इसके बाद…

रीवा। कोरोना का भय अभी बना हुआ है और इसके बीच ब्रिटेन एवं आयरलैंड से 12 यात्री रीवा पहुचें है। प्रशासन ने सभी का कोरोना टेस्ट करवाया है। जिसमें 11 की रिर्पोट निगेटिंव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है, जबकि एक रिर्पोट को लेकर संशय अभी बना हुआ है।

विदेशो से आने वालो पर नजर

दरअसल विदेशों में इन दिनों कोरोना से मिलता जुलता दूसरा वायरस सामने आया है। इसका प्रभाव कोरोना से भी तेज है। यही वजह है कि विदशो से आने वाले लोगो की जांच प्रशासन करवा रहा है।

VIVO, SAMSUNG के स्मार्टफोन ख़रीदे 20% OFF में

जिले में मिले 18 मरीज

जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार की देर शाम आई रिर्पोट में जिले के अलग-अलग स्थानो से 18 कोरोना सक्रमित पाये गये है। उन्हे कोविद केयर सेंटर में भती कराया गया है।

3772 हुये जिले में मरीज

जिले में अब तक कोरोना के 3772 मरीज सामने आ चुके है, जबकि मरीज तेजी के साथ रिकवर भी हुये और स्वस्थ होकर अपना कामकाज पुनः सही तरीके से कर रहे है।

रीवाः परशुराम आश्रम के प्रबंधक श्रीधर दुबे हुए मुखर, कहां मिल रही धमकी, एसपी को सौपा ज्ञापन..

अनुपयोगी कचरे से घर होंगे रोशन, 6 मेगावाट की बिजली का होगा उत्पादन

रीवा : SGMH में स्टाफ नर्सो की कमी, 270 पद है खाली, वर्ष 2015 से नही हुई भर्ती

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News