REWA में 2 CORONA पॉजिटिव सहित MP में 24 घंटे में बढे इतने मरीज, पढ़िए

REWA में 2 CORONA पॉजिटिव सहित MP में 24 घंटे में बढे इतने मरीज, पढ़िएभोपाल।  MP में शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद CORONA वायरस

Update: 2021-02-16 06:21 GMT

REWA में 2 CORONA पॉजिटिव सहित MP में 24 घंटे में बढे इतने मरीज, पढ़िए

भोपाल।  MP में शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद CORONA वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 222 नये मामले सामने आए हैं। नये मामलों को मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2165 से बढ़ से बढ़कर  2387 पर पहुंच गई है। वहीं, मंगलवार को कोरोना से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 116 से बढ़कर 120 हो गई है। यह जानकारी मंगलवार की रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

रीवा: रोजाना 6 घंटे होगी बिजली कटौती, जानिए वजह… | Power Cut In Rewa

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में अब तक कोरोना से 120 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें भोपाल, देवास रायसेन और अशोकनगर जिले के एक-एक मृतक शामिल हैं। प्रदेश में अब तक सबसे अधिक इंदौर के 63, भोपाल 13, उज्जैन 20, खरगौन 06, देवास 07, धार, 01, जबलपुर 01, खंडवा 01, छिंदवाड़ा 01, मंदसौर 02, होशंगाबाद 02, रायसेन 01,  अशोकनगर 01 और आगर मालवा के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।

10th BOARD EXAM: गणित व अंग्रेजी विषय को लेकर बड़ी खबर, बंद होगी ये योजना

बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 222 नये पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2165 से बढ़कर 2387 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1372, भोपाल 458, उज्जैन 123, खरगौन 61, धार 40, खंडवा 36, जबलपुर 70, रायसेन 45, होशंगाबाद 34, बड़वानी 24, देवास 23, मुरैना 13, विदिशा 13, रतलाम 13, मंदसौर 09, आगरमालवा 11, शाजापुर 06, सागर 05, ग्वालियर 04, श्योपुर 04,  

छिंदवाड़ा 05, अलीराजपुर 03, शिवपुरी 02, टीमकगढ़ 02, बैतूल 01, डिंडौरी 01, हरदा 01, बुरहानपुर 01, अशोकनगर 01, शहडोल 02, रीवा 02 तथा अन्य राज्य के दो मरीज शामिल हैं। इस प्रकार अब कोरोना से प्रदेश के 31 जिले प्रभावित हो चुके हैं। मंगलवार को चार जिलों में कोरोना के मामले पहली बार सामने आये हैं। इनमें बुरहानपुर, अशोकनगर, शहडोल और रीवा शामिल हैं। 

Similar News