MPPSC Exam Centers: एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की जारी हुई तिथि, प्रदेश भर में बनाए गए कंट्रोल रूम, नोडल अधिकारी नियुक्त

MPPSC Exam Centers: एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई 2023 रविवार को आयोजित की जा रही है। बैतूल में यह परीक्षा 13 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

Update: 2023-05-18 08:23 GMT

MPPSC Exam Centers

MPPSC Exam Centers, MPPSC Exam Centers List 2023एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई 2023 रविवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बैतूल में यह परीक्षा 13 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसके लिए घोषणा कर दी गई है। साथ ही नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी।

बनाया गया कंट्रोल रूम

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के सुचारु संचालन के लिए कंट्रोल रूम बना दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर राजीव कहार को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही बताया गया है कि कंट्रोल रूम प्रभारी ही नोडल अधिकारी भी होंगे। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक कक्ष क्रमांक जी-1 को परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

उड़नदस्ता दल गठित

जानकारी के अनुसार बैतूल जिले मे 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। जिसमें अनुविभागीय दंडाधिकारी शाहपुर अनिल सोनी, अनुविभागीय दंडाधिकारी बैतूल केसी परते, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राजनंदिनी शर्मा, अनुविभागीय दंडाधिकारी भैंसदेही श्रीमती रीता डेहरिया, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं तहसीलदार बैतूल अतुल श्रीवास्तव, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं नायब तहसीलदार बैतूल वीरेंद्र उइके एवं सीलदार आमला श्रीमती लवीना घागरे को शामिल किया गया है।

बताया गया है कि उड़नदस्ता दल में शामिल सभी अधिकारी अपने वाहनों से परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण करते रहेंगे। परीक्षा के दौरान अनाधिकृत प्रवेश, अनाधिकृत भीड़ का इकट्ठा होना, अंकित साधनों का प्रयोग अशांति फैलाने वालों पर कार्यवाही जैसी संवेदनशील कार्यों पर उड़नदस्ता दल नजर रखेगा। या कहीं से किसी भी तरह की इस तरह सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त

आयोग ने नर्मदा पुरम संभाग के लिए एनसी नागराज सेवानिवृत्त उच्च न्यायिक सेवा को संभागी पर्यवेक्षक बनाया गया है। परीक्षा के 1 दिन पूर्व सभी दल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का मूल्यांकन करेंगे।

Tags:    

Similar News