एमपी रुक जाना नहीं योजना 2022: कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित

MP Ruk Nahi Jana Yojana Result 2022, Ruk Jana Nahi Result 2022 10th 12th Result: रुक जाना नहीं योजना (Ruk Nahi Jana Yojana) में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

Update: 2022-07-27 04:17 GMT

MP Ruk Nahi Jana Yojana Result 2022: रुक जाना नहीं योजना (Ruk Nahi Jana Yojana) में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। माह जून 2022 में हुई परीक्षा के परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in और मोबाइल एप mpsos पर अनुक्रमांक के आधार पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (Director State Board of Open School Education) प्रभात राज तिवारी (Prabhat Raj Tiwari) ने बताया कि कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम 41.04% रहा है। इसमें 56 हजार 894 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 23 हजार 350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 3 हजार 499, द्वितीय श्रेणी में 18 हजार 145 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 706 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी तरह कक्षा 10वीं का परिणाम 23.17% रहा है। इसमें पंजीकृत 77 हजार 449 विद्यार्थियों में से 17 हजार 948 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 1009, द्वितीय श्रेणी में 15 हजार 42 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 897 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

जानकारी के नौसार ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या ऐसे विद्यार्थी जो योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे। वे सभी विद्यार्थी दिसंबर 2022 में होने वाली रूक जाना नहीं की द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।

जो विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाए थे, वे भी द्वितीय अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें केवल एक ही अवसर मिलेगा। द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एमपी ऑनलाइन किओस्क पर 28 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News