LOCKDOWN : CM Shivraj ने Students के खातों में Transfer किये 547 Crore, किस मद में कितनी राशि Transfer, पढ़िए
LOCKDOWN CM Shivraj ने Students के खातों में Transfer किये 547 Crore किस मद में कितनी राशि Transfer पढ़िए MP NEWS CM SHIVRAJ ने
LOCKDOWN : CM Shivraj ने Students के खातों में Transfer किये 547 Crore, किस मद में कितनी राशि Transfer, पढ़िए
MP NEWS : CM SHIVRAJ ने CORONAVIRUS के राहत पैकेज के तहत विद्यार्थियों के खातों में मंगलवार को 547 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनीफिट Transfer (डीबीटी) के माध्यम से जमा कर दिए।
CM SHIVRAJ ने मंत्रालय में एक क्लिक की जरिए अलग-अलग मदों की यह राशि संबंधित विद्यार्थियों के खातों में Transfer की।
किस मद में कितनी राशि Transfer
मध्यान्ह भोजन : आठवीं कक्षा तक के 66 लाख 27 हजार विद्यार्थियों के खातों में 117 करोड़ रुपये। समेकित छात्रवृत्ति योजना : 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में 430 करोड़ रुपये।
इसलिए उठाया यह कदम CORONAVIRUS के संक्रमण के चलते LOCKDOWN के कारण स्कूल बंद हैं। स्कूल बंद होने की वजह से मध्यान्ह भोजन योजना भी प्रभावित हुई है। इसे देखते हुए CM SHIVRAJ ने इस मद की राशि खाद्य सुरक्षा भत्ता के तौर पर जमा करवा दी। वहीं योजना में स्कूलों को आवंटित अनाज अब उचित मूल्य दुकानों से अन्य उपभोक्ताओं को बेचा जाएगा।