रीवा : साथी ने बस चालक को उतारा था मौत के घाट, बस से पुल के नीचे फेंक दिया था शव

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अतर्गत झिरिया पुल के नीचे युवक की मिली लाश मामले का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। हत्या करने वाला और कोई नही

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

रीवा : साथी ने बस चालक को उतारा था मौत के घाट,बस से पुल के नीचे फेंक दिया था शव

शहर के सिविल लाइन थाना अतर्गत झिरिया पुल के नीचे युवक की मिली लाश मामले का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। हत्या करने वाला और कोई नही बल्कि उसका साथी ही निकला है। जिसने राड से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया था और फिर लाश झिरिया पुल से नीचे फेंक दिया था।

बस चालक था मृतक

झिरिया पुल में जिस युवक का शव मिला था उसकी पहचान विनोद दुबे निवासी दुबगंवा थाना मनगंवा के रूप में की गई थी। वह पेशे से बस चालक था। पुलिस ने उसके हत्या के आरोप में दूसरी बस के चालक राज किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में उपयोग किया गया राड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

VIVO, SAMSUNG के स्मार्टफोन ख़रीदे 20% OFF में

Full View Full View Full View

शराब को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि मृतक विनोद दुबें एवं आरोपित राजकिशोर सिंह दोनों बस चालक के साथ ही आपस में दोस्त भी थे। शराब को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।

ऐसे खुला मामला

घटना की रात दोनों शराब दुकान के पास झगड़ते देखे गये थे। जिस पर पुलिस राज किशोर सिंह को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि दोनों में विवाद हुआ और इसी बीच उसके हाथ राड लग गई, जिस पर राड से हमला कर दिया था। उसके शव को बस से ले गया और झिरिया पुल से नीचे फेंक दिया था।

रीवाः परशुराम आश्रम के प्रबंधक श्रीधर दुबे हुए मुखर, कहां मिल रही धमकी, एसपी को सौपा ज्ञापन..

अनुपयोगी कचरे से घर होंगे रोशन, 6 मेगावाट की बिजली का होगा उत्पादन

रीवा : SGMH में स्टाफ नर्सो की कमी, 270 पद है खाली, वर्ष 2015 से नही हुई भर्ती

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News