कल ही हो फ्लोर टेस्ट! नहीं हुआ तो माना जाएगा सरकार ने 'विश्वासमत' खो दिया : राज्यपाल लालजी टंडन

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच एक बार राज्यपाल ने फिर से कमल नाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है. इसके पूर्व 15 मार्च को

Update: 2021-02-16 06:14 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच एक बार राज्यपाल ने फिर से कमल नाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है. इसके पूर्व 15 मार्च को राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराकर कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने के लिए निर्देशित किया था. जिस पर आज विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोरोना का हवाला देकर 26 मार्च तक बढ़ा दिया था. 

इसके बाद भाजपा के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाक़ात की एवं कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने की बात बताई। इस पर राज्यपाल ने एक बार फिर से कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कल तक का वक़्त दिया है, जिस पर राज्यपाल लाल जी टंडन ने कहा है की कल तक सत्ताधीन सरकार फ्लोर टेस्ट के माध्यम से अपना बहुमत साबित करे अन्यथा सरकार को विश्वासमत खोया माना जावेगा। 

Similar News