- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- जब तक पैर में ठोकर न...
जब तक पैर में ठोकर न लगे तो इंसान रास्ता देखकर नहीं चलता : Sidhi Bus Accident

जब तक पैर में ठोकर न लगे तो इंसान रास्ता देखकर नहीं चलता : Sidhi Bus Accident
सीधी (Sidhi Bus Accident ) नहर में बस दुर्घटना के बाद शासन और प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रखने की कोशिश में है। हालांकि ऐसा कब तक चलेगा यह कोई नहीं जानता। पर इतना जरूर है कि जब पैर में ठोकर लगती है तभी इंसान रास्ता देखकर चलना सीख पाता है। देखा गया है कि काफी समय से सड़क की हालत खराब थी, जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रही थी।
शासन-प्रशासन नहीं चेत पा रहा था। अब जब दुर्घटना हो गई और आधा सैकड़ा लोग असमय काल के गाल में समा गये तो तब प्रशासन को गलती समझ में आने लगी, लेकिन इससे पूर्व आम लोगों की आवाज उसे सुनाई नहीं दे रही थी। घटना के बाद एक-दूसरे पर दोष मढ़ा जा रहा है।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में नाबालिग से दुष्कर्म! हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना के बाद शनैः-शनैः आ रही चेतना, प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क मरम्मत व यातायात व्यवस्था पर की चर्चा
बस दुर्घटना के बाद शासन-प्रशासन में शनैः-शनैः चेतना जागृत हो रही है। जो सड़क काफी समय से खराब थी और आवागमन बाधित होता रहता था। आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती थी। यही कारण है कि बस चालक द्वारा जाम से बचने के लिये शार्ट रास्ते से ओवरलोड बस निकाल दी। इस दुर्घटना से पूरा प्रदेश हिल गया। इतनी बड़ी घटना के बाद शासन-प्रशासन निद्रा से जागा है।
मुख्यमंत्री के सीधी दौरे के बाद निर्देशों का पालन शुरू हुआ। इसी तारतम्य में सीधी के पिपरांव रेस्ट हाउस में रीवा और सीधी जिले के संभागीय और जिला स्तरीय अधिकारियों की आपातकालीन बैठक हुई। बैठक में डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर सीधी, कलेक्टर रीवा इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, सीधी एसपी पंकज कुमावत, एएसपी रीवा शिवकुमार वर्मा, सीएसपी प्रतिभा शर्मा, डीएसपी नीरज नामदेव सहित डेपलपमेंट के अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
Sidhi Bus Accident के बाद फिर एक बस हादसा, 10 यात्री ...: MP News Update
भोपाल : देर रात बंद फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, खाली करवाया गया गांव....
मजदूरों पर गिरा रेत का टीला, 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचा प्रशासन | MP NEWS