
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- ईदगाह के पास मिला युवक...
ईदगाह के पास मिला युवक का रक्तरंजित शव, हत्या की आशंका : SATNA LOCAL NEWS

सतना ( SATNA LOCAL NEWS) । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसाखाना ईदगाह चौक में एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सिटी एसपी विजय प्रताप सिंह एवं कोतवाली इंचार्ज अर्चना द्विवेदी मौके पर पहुंच गये। रक्तरंजित शव को देख कर आशंका जताई गई है कि उसकी हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया पुलिस भी हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रही।
MP : वित्तीय प्रबंधन के गुण सीखेंगी पुलिस कर्मियों...
घटना के संबंध में हासिल की गई जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह व्यस्ततम बाजार भैंसाखाना ईदगाह चौक में लोगों ने सड़क के किनारे एक रक्तरंजित शव देखा। लाश मिलने की बात आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। अभी पुलिस डाक्टर द्वारा अपनी सहायिका की हत्या किये जाने की वारदात से उबर भी नहीं पाई थी कि भैंसाखाना में शव पड़े होने की सूचना ने उसके होश उड़ा दिये। आनन.फानन पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक मृतक की शिनाख्त ही नहीं हो पाई। घंटो बाद पता चला कि मृतक कुंदहरी निवासी बड़कू उर्फ रामजी चौधरी है जो बाजार में पल्लेदारी का काम करता था।
मृतक के सिर, नाक और चेहरे पर चोट के निशान थे व आसपास भी खून फैला हुआ था। पुलिस के मुताबिक किसी वजनी चीज से प्रहार कर युवक की हत्या की गई है। वारदात के संबंध में पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मर्चुरी में भिजवा दिया है तथा वारदात का खुलासा करने के लिए जांच.पड़ताल में जुटी हुई है।
MP : एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, 40 एटीएम कार्ड व महंगे मोबाइल जब्त
यूपी का गैंगस्टर छतरपुर में जमाए था डेरा, पुलिस की सूझबूझ से आया पकड़ में
CM शिवराज का ऐलान, मध्य प्रदेश का यह शहर अब 'नर्मदापुरम' के नाम से जाना जाएगा




