मध्यप्रदेश

MP : एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, 40 एटीएम कार्ड व महंगे मोबाइल जब्त

Aaryan Dwivedi
20 Feb 2021 12:27 PM GMT
MP : एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, 40 एटीएम कार्ड व महंगे मोबाइल जब्त
x
पन्ना / Panna News:  गत दिवस पन्ना पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है। जिलके पास से अलग-अलग बैंकों के 40 एटीएम कार्ड, 4 महंगे मोबाइल एवं नकदी भी बरामद की है। मामले में फरियादी राजाराम बागरी निवासी फुलवारी थाना देवेंद्र नगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि बीते 28 सितंबर को देवेंद्रनगर सतना रोड में स्थित एसबीआई के एटीएम एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसा निकालने में मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था। इसके बाद उसके द्वारा अलग-अलग शहरों से लगभग 2 लाख रुपये निकाल लिये गये।

एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, 40 एटीएम कार्ड व महंगे मोबाइल जब्त

पन्ना / Panna News: गत दिवस पन्ना पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है। जिलके पास से अलग-अलग बैंकों के 40 एटीएम कार्ड, 4 महंगे मोबाइल एवं नकदी भी बरामद की है। मामले में फरियादी राजाराम बागरी निवासी फुलवारी थाना देवेंद्र नगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि बीते 28 सितंबर को देवेंद्रनगर सतना रोड में स्थित एसबीआई के एटीएम एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसा निकालने में मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था। इसके बाद उसके द्वारा अलग-अलग शहरों से लगभग 2 लाख रुपये निकाल लिये गये।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वेवेंद्रनगर में अज्ञात आरोपियों रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटाने का प्रयास करती रही। वहीं सायबर सेल की मदद ली गई। बीते दिवस मुखबिर द्वारा कुछ संदेहियों के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई जो एक कार में सतना से पन्ना आ रहे थे, जिनकी सतना-पन्ना बार्डर पर पुलिस चेकिंग के दौरान तलाशी लिये जाने पर अलग-अलग बैंकों के 40 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल एवं नकदी बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो एटीएम बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया। आरोपियों ने बताया कि भोपाल, सागर, छतरपुर के साथ ही अन्य राज्यों में घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।

Next Story