मध्यप्रदेश

MP : वित्तीय प्रबंधन के गुण सीखेंगी पुलिस कर्मियों की पत्नियां, इंदौर से होगी शुरूआत...

Aaryan Dwivedi
22 Feb 2021 3:12 AM IST
MP : वित्तीय प्रबंधन के गुण सीखेंगी पुलिस कर्मियों की पत्नियां, इंदौर से होगी शुरूआत...
x
इंदौर। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत पुलिस विभाग पुलिस कर्मियो की पत्नीयों को वित्तीय प्रबंधन एवं रोजगार मूलक प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत इंदौर से होगी। पुलिस और आईएमए की बीच करार हाल ही में पुलिस मुख्यालय और आईएमए के बीच एक करार हुआ है। जिसके तहत प्रबंधन अलग-अलग टेर्निग करायेगा। जिसमें क्राइम मैनेजमेंट, पब्लिक मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट एंव पुलिस पब्लिक रिलेशन व तनाव रहित काम के गुरू सिखाये जायेगे।

MP : वित्तीय प्रबंधन के गुण सीखेंगी पुलिस कर्मियों की पत्नीया, इंदौर से होगी शुरूआत...

इंदौर। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत पुलिस विभाग पुलिस कर्मियो की पत्नीयों को वित्तीय प्रबंधन एवं रोजगार मूलक प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत इंदौर से होगी। पुलिस और आईएमए की बीच करार हाल ही में पुलिस मुख्यालय और आईएमए के बीच एक करार हुआ है। जिसके तहत प्रबंधन अलग-अलग ट्रेनिंग करायेगा। जिसमें क्राइम मैनेजमेंट, पब्लिक मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट एंव पुलिस पब्लिक रिलेशन व तनाव रहित काम के गुरू सिखाये जायेगे।

इसकी शुरूआत पुलिस कर्मियों के पत्नीयों से वित्तीय प्रबंधन को लेकर की जा रही है। लिखा गया पत्र पुलिस वेलफेयर के एडीजी विजय कटारियां इस सबंध में आईएमए के निर्देशक को पत्र लिखा। इस पर उन्होने सहमति जताई है। एडीजी का कहना है कि पुलिस के मैदानी कर्मचारियों की आय कंम होती है। आय का उचित प्रबंधन होगा तो इससे बचत ज्यादा होगी और कौशल उन्नयन से उनकी आमदनी भी ज्यादा हो सकती है। प्रशिक्षण को लेकर आईएमए इंदौर के निर्देशक हिमांशु राय ने बताया कि पुलिस लाइन में शिविर लगाकर पुलिस कर्मियों के पत्नीयों को वित्तीय साक्षारता का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Next Story