रीवा

Rewa Collector Dr. Ilayaraja T ने इन शातिर अपराधियों को किया जिला बदर, पढ़िए पूरी खबर : Rewa News Update

Aaryan Dwivedi
17 Feb 2021 7:27 PM GMT
Rewa Collector Dr. Ilayaraja T ने इन शातिर अपराधियों को किया जिला बदर, पढ़िए पूरी खबर : Rewa News Update
x
रीवा (Rewa News Update) . कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ( Rewa Collector Dr. Ilayaraja T )ने शातिर अपराधी भूपेन्द्र उर्फ पण्डित सिंह पिता बृजभूषण सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी फुलबहेरिया थाना मऊगंज को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलों सतना, सीधी व सिंगरौली की सीमाओं से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। 

Rewa Collector Dr. Ilayaraja T ने इन शातिर अपराधियों को किया जिला बदर, पढ़िए पूरी खबर : Rewa News Update

रीवा (Rewa News Update) . कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ( Rewa Collector Dr. Ilayaraja T )ने शातिर अपराधी भूपेन्द्र उर्फ पण्डित सिंह पिता बृजभूषण सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी फुलबहेरिया थाना मऊगंज को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलों सतना, सीधी व सिंगरौली की सीमाओं से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है।

अपराधी भूपेन्द्र पर गुण्डागर्दी, मारपीट, छेड़छाड़, लूट डकैती, चोरी, जान से मारने की धमकी व शांति भंग करने जैसे अपराध पंजीवद्ध हैं। जिला दण्डाधिकारी ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5 (ख) क तहत आदेश जारी कर अपराधी को 48 घंटे के अंदर उपरोक्त जिलों की सीमाओं से बाहर चले जाने के निर्देश दिये हैं।

------------------------------------------------------------------------------

मुख्यमंत्री चौहान ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण की सौगात
वर्चुअल कार्यक्रम 18 फरवरी को - चौथी बार हो रहा सामूहिक ऋण वितरण कार्यक्रम

रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को उनके रोजगार की बेहतरी के लिये ऋण वितरण करेंगे। मिंटो हाल भोपाल में दोपहर 2 बजे आयोजित होने वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना में चौथी बार हितग्राहियों को एक साथ ऋण वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेद्र सिंह सिसौदिया एवं राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल भी मौजूद रहेंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना में अभी तक एक लाख से अधिक ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य जरूरत मंद पथ-विक्रेताओं को राज्य शासन की गांरटी पर 10-10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण देकर लाभान्वित किया जा चुका है।

SIDHI BUS ACCIDENT UPDATE : गैरों का जीवन बचाने ठंडे पानी में कूदी थी 16 वर्ष की शिवरानी, सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री...

मजदूरों पर गिरा रेत का टीला, 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचा प्रशासन | MP NEWS

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ने वाली है ठंड, यह है बड़ी वजह...: MP Weather Update

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक के प्रतिनिथि की हत्या | CRIME NEWS

गर्भवती महिला को दी गई तालिबानी सजा, बच्चे को कंधे में बैठा कर पैदल चलवाया, पत्थर बरसाए, डंडे भी मारे..: MP CRIME NEWS

Next Story