मध्यप्रदेश

कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने पर कमलनाथ का हमला, कहा- नतीजों से डरी भाजपा फिर कर रही विधायकों की खरीद

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:37 AM GMT
कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने पर कमलनाथ का हमला, कहा- नतीजों से डरी भाजपा फिर कर रही विधायकों की खरीद
x
कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने पर कमलनाथ का हमला, कहा- नतीजों से डरी भाजपा फिर कर रही विधायकों की खरीद कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने

कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने पर कमलनाथ का हमला, कहा- नतीजों से डरी भाजपा फिर कर रही विधायकों की खरीद

दमोह से पार्टी विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने

भाजपा पर एक बार फिर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ANI से एक इंटरव्यू में कहा की :

BJP को स्पष्ट लग रहा है कि इस चुनाव के क्या परिणाम आने वाले हैं।10 नवंबर का इतना डर लग रहा है कि वे फिर से बाज़ार में चल पड़े हैं कि जो मिल जाए उसे खरीद लो।

उन्होंने कहा मुझे कई विधायकों के फोन आए हैं कि BJP उनको फोन कर रही है और ऑफर दे रही है। मार्च महीने में मैंने सौदेबाजी की राजनीति से इंकार कर दिया था, सौदेबाजी की राजनीति मैं भी कर सकता था। मैंने चुनाव आयोग को आज पत्र लिखा है कि ये चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए।

मध्यप्रदेश में अब तक 26 कांग्रेसी विधायकों ने छोड़ी पार्टी, गिरी कमलनाथ सरकार

मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव के बीच कांग्रेस में बिखराव का सिलसिला मार्च के महीने से शुरू हुआ था,

जब पार्टी के आला नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक मंत्री,

विधायकों के साथ कांग्रेस छोडऩे का ऐलान कर दिया था।

उस समय एक साथ 22 विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने पर कमलनाथ का हमला, कहा- नतीजों से डरी भाजपा फिर कर रही विधायकों की खरीद

इसके बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से विधायक प्रद्युन सिंह लोधी ने कांग्रेस छोड़ दी थी।
इसके ठीक पांच दिन बाद 17 जुलाई को नेपानगर से विधायक सुमित्रा कास्डेकर और 23 जुलाई को मांधाता से विधायक

नारायण पटेल ने अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।

वेब सीरीज मिर्जापुर-2 का आखिर क्यो हो रहा जबरदस्त विरोध, पढ़िए पूरी खबर

पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा – कमलनाथ के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं शिवराज

रावण और कमलनाथ में कोई अंतर नहीं, शायद 2018 चुनाव भूल गए..: शिवराज : MP NEWS

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story