
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- युवक के मुंह में कपड़े...
युवक के मुंह में कपड़े ठूस कर घर में डाली डैकती, पर्दाफाश करने जुटी पुलिस

युवक के मुंह में कपड़े ठूस कर घर में डाली डैकती, पर्दाफाश करने जुटी पुलिस
रीवा। घर में घुसें 5 बदमाशो ने युवक के मुहं में कपड़े ठूस कर डैकती की वारदात को अंजाम देकर निकल गये। यह घटना रीवा के गोविंदगढ़ थाना अतंर्गत कुल्हारू गाव की है।

बताया जा रहा है कि गांव के प्रकाश सिंह घर में अकेले सो रहे थे। इसी बीच खिड़की के रास्ते घुसे 5 लोगो ने उनके मुंह में कपड़े डालकर पंलंग में उन्हे बांध दिया और फिर उनके सामने आलमारी में रखे पैसे और सोना-चांदी चोरी करके ले गये।
पड़ोसियो ने दी सूचना
डकैती की सूचना पड़ोसियो ने पुलिस को दी। दरअसल घर में बंधक रहे प्रकाश की आवाज सुनकर तथा घर की टूटी खिड़की को देखकर पड़ोसीयो ने घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को छुडाकर उसके बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की बनाई गई टीम
डैकती की जानकारी लगने के बाद एसपी ने डीएसपी मुख्यायल के नेतृत्व ने जंहां पुलिस टीम बनाई है वही मौके पर एफएसएल की मदद से बदमाशो के फिंगर प्रिंट आदि तैयार किये है। संभावना है कि पुलिस डैकती की घटना का जल्द ही पदार्फास कर देगी।
दहशत में लोग
गोविंदगढ़ क्षेत्र में हुई डकैती की इस वारदात से क्षेत्र के लोगो में दहशत व्याप्त है। ज्ञात हो कि अपराधिक वारदात एवं डकैती जैसी घरटाओं के लिये गोविदंगढ़ अक्सर सुर्खियो में रहा है। वही इस घटना से एक बार फिर किला में हुई मूर्ति चोरी, हत्या सहित अन्य वारदात को लेकर चर्चा की जा रही है।
- शादी होते ही बदले आदित्य नारायण के तेवर, अपनी पत्नी को दे डाली धमकी फिर...
- इस गांव की महिलाएं वर्ष में 5 दिनों तक नही पहनती है कोई कपड़े, वर्षो से चली आ रही प्रथा
- मुंह की बदबू, कब्ज एवं वजन घटाने में बेहद फायदेमंद नीबू पानी, सुबह के समय खाली पेट बस ऐसे करें सेवन
- मानवता को शर्मसार करती घटनाएं, महिला के कपड़े उतारकर की पिटाई
- पति-पत्नी और बेटी की गोली मारकर निर्मम हत्या से सनसनी, ट्रिपल मर्डर की उलझी गुत्थी