मानवता को शर्मसार करती घटनाएं, महिला के कपड़े उतारकर की पिटाई
टीकमगढ़। महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा की बात तो होती रहती हैं लेकिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिससे मानवता शर्मसार हो रही है। एक घटना टीकमगढ़ जिले की सामने आई जहां बीते दिवस एक महिला को नग्न कर तीन युवकों ने जमकर मारपीट की और स्थानीय लोग मूकदर्शक बने देखते रहे।

बताया गया है कि महिला पर मोबाइल चोरी का आरोप है। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपित युवक मोनू उर्फ मुकेश रजक के विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। बताया गया है कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर मंदिर के गेट के सामने आपसी विवाद के चलते सरेराह महिला को नग्न किया गया। साथ ही जमकर मारपीट की गई।
अप्राकृतिक कृत्य भी करने की बात सामने आई है। बताया गया है कि घटना को एक ही परिवार के युवकों एवं महिलाओं द्वारा अंजाम दिया गया है। सिटी कोतवाली टीआई ने बताया है कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में ऐसी घटना हुई है।