मध्यप्रदेश

केंद्रीय ग्रामीण मंत्री ताेमर ने कहा 377 सड़कों एवं 167 पुलों के निर्माण के लिए MP को मिले 3322 करोड़ रुपए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
केंद्रीय ग्रामीण मंत्री ताेमर ने कहा 377 सड़कों एवं 167 पुलों के निर्माण के लिए MP को मिले 3322 करोड़ रुपए
x
केंद्रीय ग्रामीण मंत्री ताेमर ने कहा 377 सड़कों एवं 167 पुलों के निर्माण के लिए MP को मिले 3322 करोड़ रुपए MP: केंद्रीय ग्रामीण विकास

केंद्रीय ग्रामीण मंत्री ताेमर ने कहा 377 सड़कों एवं 167 पुलों के निर्माण के लिए MP को मिले 3322 करोड़ रूपए

MP: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के लिए केंद्र से 3322 करोड़ रुपए की मांग की उन्होंने बताया की इस पैसे से मध्यप्रदेश के कई जिलों में 377 सड़कों एवं 167 पुलों का निर्माण होगा।

श्रमिकों को नहीं जाना होगा दूसरे राज्य, अब रोजगार उपलब्ध कराएगी मध्यप्रदेश सरकार, आयोग गठित

आपको बता दे कि पीएमजीएसवाय के तीसरे चरण के तहत, 377 सड़कों के अपग्रेडेशन का काम 3,168.47 करोड़ रूपए की लागत से होगा। वहीं, 167 पुलों के निर्माण पर 154.45 करोड़ रूपए खर्च होंगे। ये सड़कें लगभग 4,800 किलोमीटर लंबाई में बनेगी, जिनसे सैकड़ों गांवों के निवासियों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य राहगीरों को भी आवाजाही में काफी सुविधा होगी।

MP: विधायक रामबाई की बढ़ गई मुश्किलें, चौरसिया मर्डर केस पर भाजपा नेता ने खोला मोर्चा

केंद्र और राज्य सरकार का रहेगा अंशदान

कुल लागत 3,322.92 करोड़ रुपए में से 1,929.08 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी, जबकि 1,393.84 करोड़ रुपए राज्य शासन का अंशदान रहेगा। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जाएगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्राधिकरण को सारे कार्यों की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इसी तारतम्य में सीमेंट-कांक्रीट रोड के लिए क्वालिटी कंट्रोल लैब अनिवार्य रूप से स्थापित करने को कहा गया है।

Coronavirus / माँ शारदा की नगरी मैहर में मिलें 6 संक्रमित, सतना में 13 एक्टिव केस

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story