SBI RECRUITMENT 2021 : एसबीआई ने निकाली बम्पर भर्ती, आज से कर सकेंगे अप्लाई
SBI RECRUITMENT 2021 / देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) ने SPECIAL OFFICERS (SO) के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. SBI ने कुल 489 SO पदों के लिए अभ्यर्थियों से RECRUITMENT के लिए आवेदन आहूत किए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक़ SBI द्वारा वांछित पदों में RECRUITMENT के लिए आवेदन की तिथि 22 दिसंबर 2020 से 11 जनवरी 2021 सुनिश्चित की गई है. इसके लिए SBI द्वारा विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं. जारी विज्ञापन के मुताबिक़ इच्छुक अभ्यर्थी https://sbi.co.in/web/careers में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
फ़रवरी में हो सकती है भर्ती
बताया जा रहा है SO के वांछित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसकी तिथि 12 दिसंबर 2020 से 11 जनवरी 2021 सुनिश्चित की गई है. इसके लिए फ़रवरी माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा एवं 22 जनवरी तक अभ्यर्थियों को काल लेटर भेज दिए जाएंगे.
SBI ने इन पदों के लिए मंगाएं आवेदन
फायर इंजीनियर
डिप्टी मैनेजर
असिस्टेंट मैनेजर
मैनजर
मार्केटिंग मैनेजर
सेक्युरिटी एनालिस्ट
आईटी सेक्युरिटी एक्सपर्ट सहित अन्य पद
Official Notification एवं पदों पर वांछित योग्यता जानने के लिए SBI के इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करें => https://sbi.co.in/web/careers