इंदौर

MP: दबंग दुनिया अखबार 1.5 लाख की प्रतिदिन कॉपी बताकर लेता था विज्ञापन, जाँच हुई तो निकली 6 हजार कॉपिया

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
MP: दबंग दुनिया अखबार 1.5 लाख की प्रतिदिन कॉपी बताकर लेता था विज्ञापन, जाँच हुई तो निकली 6 हजार कॉपिया
x
MP: दबंग दुनिया अखबार 1.5 लाख की प्रतिदिन कॉपी बताकर लेता था विज्ञापन, जाँच हुई तो निकली 6 हजार कॉपिया MP/इंदौर

MP: दबंग दुनिया अखबार 1.5 लाख की प्रतिदिन कॉपी बताकर लेता था विज्ञापन, जाँच हुई तो निकली 6 हजार कॉपिया

MP/इंदौर: काले धन को सफ़ेद करने के लिए किशोर वाधवानी ने दबंग दुनिया अखबार में मीडिया का सहारा लिया और लगातार कई साल से फ़र्ज़ी आकड़ा दिखाकर विज्ञापन लेता रहा. मामले की जांच में पाया गया कि वाधवानी ने प्रतिदन की पेपर कॉपियों का आकड़ा 1.20लाख से 1.50 लाख बताया लेकिन हकीकत कुछ और निकली। जांच में पाया गया कि प्रतिदिन की कॉपिया मात्र 4 से 6 हजार है.

अब CORONA से जल्द मिलेगी राहत, CM SHIVRAJ 1 जुलाई से करने जा रहे ये…

प्रशासन भी दे रहा था साथ

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की किशोर वाधवानी ने खुलकर मीडिया का दुरूपयोग किया और इसका साथ प्रशासन ने भी दिया। जांच में प्रशासं इसलिए है की LOCKDOWN के समय वाधवानी की गाडी को निकलवाना और पान मसाला को अनुमति देना। फ़िलहाल कोर्ट में केस चल रहा है. मामले की जांच चल रही है.

टैक्स चोरी

400 करोड़ की टैक्स चोरी का पान मसाला और तंबाकू में 500 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा सिगरेट के तस्कर के बाद 1500 कॉर्टन की हर महीने से तस्करी सिगरेट के दो ब्रांड में

जनरेटर से चलती थी मशीन

सांवेर रोड पर स्थित कंपनी पर कार्रवाई में पता चला कि प्रोडक्शन रूम के लिए रास्ता भी गोपनीयता था। मशीनों का कनेक्शन जनरेटर से था ताकि बिजली खपत के आधार पर फैक्ट्री का पता नहीं लगे। फैक्ट्री में जितनी सिगरेट का उत्पादन हो रहा था उसमें से 5% को ही कागज पर दिखाया गया।

Indore के सबसे बड़े माफिया जीतू सोनी का भाई पकड़ा गया लेकिन जीतू ने फिर..

रीवा में कोरोना ब्लास्ट / 48 घंटे के अंदर 8 नए संक्रमित मिलें, आंकड़ा आधा सैकड़ा पार

रीवा / एक्शन में निगमायुक्त, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू, सहायक आयुक्त को नोटिस

इस मामले में Mumbai से बेहतर हुआ Indore, पढ़िए पूरी खबर

MP: 25 नए मंत्रियो के साथ होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, ये नाम लगभग फाइनल हुए

रीवा / आपातकाल के दौरान हुए जघन्य अपराधों और यातनाओं को जन-जन पहुंचाने भाजपा कार्यालय में हुई संगोष्ठी

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story