इंदौर

MP के इन नए 7 जिलों में पंहुचा CORONAVIRUS, पढ़िए पूरी खबर ....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:19 AM GMT
MP के इन नए 7 जिलों में पंहुचा CORONAVIRUS, पढ़िए पूरी खबर ....
x
MP के इन नए 7 जिलों में पंहुचा CORONAVIRUS, पढ़िए पूरी खबर ....INDORE : MP में CORONAVIRUS की जद में अब 20 जिले आ गए हैं। हर दिन

MP के इन नए 7 जिलों में पंहुचा CORONAVIRUS, पढ़िए पूरी खबर ....

INDORE : MP में CORONAVIRUS की जद में अब 20 जिले आ गए हैं। हर दिन CORONAVIRUS महामारी से बढ़ते संक्रमण से खतरा और गंभीर होती जा रहा है। सरकार के लिए अब CORONAVIRUS को 20 जिलों में ही रोकने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। दो दिन में 7 नए जिलों में कोविड-19 के मरीज मिलने से चिंता बढ़ती जा रही है। INDORE में 235 पॉजिटिव, 26 की मौत और 7 गंभीर हैं। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि 29 मरीजों के स्वस्थ होने से कुछ राहत मिली है।

विदेशों की सैर करके REWA आए 69 लोग गायब, गाँव में छिपने के आसार…

CORONAVIRUS का संक्रमण

CM SHIVRAJ की नजर अब CORONAVIRUS प्रभावित 20 जिलों पर है। 2 दिन पहले तक 13 जिलों में CORONAVIRUS पहुंच दिए थे। ऐसे में सरकार के सामने चुनौती है कि अब नए जिलों में संक्रमण न फैले यदि संक्रमण अन्य जिलों तक पहुंचता तो उसे रोकना मुश्किल हो जाएगा। CORONAVIRUS 1 हफ्ते में छह जिलों से बढ़कर 18 जिलों तक पहुंच गया। अभी 20 जिलों तक संक्रमण है। जिनमें INDORE, Bhopal, Jabalpur, Gwalior, Shivpuri, Ujjain, Khargone, Morena, Chhindwara, Barwani, Betul, Vidisha, Sheopur, Hoshangabad, Khandwa, Raisen, Dewas, Dhar, Sagar and Shajapur है।

REWA में 12 संदिग्ध आइसोलेट, जमाती कनेक्शन की चर्चा, पढ़िए

7 नए जिले आने के बाद बढ़ी चिंता

सप्ताह भर में CORONAVIRUS की जद में आए 7 नए जिलों में चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को होशंगाबाद, खंडवा, रायसेन, देवास, धार, शाजापुर और शुक्रवार को सागर में CORONAVIRUS पॉजिटिव मरीज सामने आए इसके पहले विदिशा, शिवपुर और बैतूल नए जिले के रूप में उभरे थे।

विन्ध्य : LOCKDOWN के बीच RAILWAY चलाएगी ये 4 Special Train

आज सीएम करेंगे फैसला

देश में लॉक डाउन खुलने के बाद प्रदेश में कौन से संस्थान, इलाके, सीमाएं, आदि को खोलना है। इस पर शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान फैसला करेंगे। इसकी प्रक्रिया कैसे होगी वह बताएंगे। प्रदेश में 3 लेयर सिस्टम की तैयारी है। स्कूल-कॉलेज आँगनवाड़ी नहीं खुलेंगे, रजिस्ट्री, आबकारी सहित अन्य सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे। लेकिन सोशल डिस्टेंस अनिवार्य होगी। स्टेट हाईवे, टूरिज्म स्पॉट, बड़े रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमा घर, बड़े बाजार सहित सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story