बिज़नेस

Jio, Airtel और Vodafone के ये जबरजस्त प्लान, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
Jio, Airtel और Vodafone के ये जबरजस्त प्लान, पढ़ लीजिए जरूरी खबर
x
Jio, Airtel और Vodafone के ये जबरजस्त प्लान, पढ़ लीजिए जरूरी खबरकोरोना काल में Jio, Airtel और Vodafone  कंपनी ने जबरजस्त प्लान ग्राहकों के लिए

Jio, Airtel और Vodafone के ये जबरजस्त प्लान, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

कोरोना काल में Jio, Airtel और Vodafone कंपनी ने जबरजस्त प्लान ग्राहकों के लिए लांच कर दिया है. आपको बता दे कि 1.5जीबी डेटा और कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा है। चलिए विस्तार से इन प्लान के बारे में बताते हैं।

Jio Data Plans

सबसे पहले बात करते हैं JIO की तो इसके 199 रुपये वाले पैक को रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा, जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही 100 मैसेज का भी लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। अगर बजट ज्यादा है तो 399 रुपये वाला प्लान रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें रोज 1.5जीबी मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों है। अन्य बेनिफिट्स 199 रुपये वाले प्लान जैसा ही मिलेगा। हालांकि इसमें दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट्स मिलेंगे।

Reliance AGM : Google-Jio ने मिलाया हांथ, भारत को 2G मुक्त कराने के साथ 35 करोड़ लोगों को सस्ते स्मार्टफोन देने का लक्ष्य

Airtel Data Plan

अगर AIRTELयूजर्स है तो आपके पास 249 रुपये, 279 रुपये, 399 रुपये और 598 रुपये वाला प्लान ऑप्शन में है। इन चारों पैक में हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल का 249 रुपये और 279 रुपये वाले प्लान में एक जैसा बेनिफिट मिलता है। इनमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस मिलेगा। हालांकि 279 रुपये वाले प्लान में लाइफ इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जा रही है।

1 साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज, आ गए धांसू Plan, पढ़िए जरूरी खबर…

VODAFONE Data Plan

इसके अलावा VODAFONE के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान है, जिसमें हर दिन 1.5जीबी, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलता है। हालांकि वैधता तीनों प्लान में 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों की मिलेगा।

देश में खुलने वाले है 3500 Jio पेट्रोल पंप, ऐसे करे अप्लाई, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story