मैहर: नवरात्रि में शारदा देवी के दर्शन को लेकर आई बड़ी खबर, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश..
सतना / मैहर (विपिन तिवारी ) । नवरात्रि और दीपावली में माँ शारदा मंदिर मैहर के पट बंद रहेंगे , मां शारदा माता मंदिर समिति की बैठक में हुआ निर्णय लिया गया। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देश पर 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक माता रानी के दर्शन के लिए पट बंद रखने के निर्देश दिए गए है, साथ ही दीपावली के 3 दिन और पट बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी मैहर सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान शारदा मातारानी के भक्तों को शारदा माता के दर्शन और आरती ऑनलाइन ही करने होंगे जो कि मां शारदा समिति की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होंगे, सर्किट हाउस मैहर में आयोजित शारदा समिति की बैठक में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के साथ शारदा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।