REWA TO NAGPUR BUS बंद करने के आदेश, 1 दर्जन से ज्यादा चलती है बसें !

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे ने रीवा से महाराष्ट्र विशेष तौर पर नागपुर की ओर जाने वाली यात्री बसों का संचालन

Update: 2021-02-16 06:15 GMT

रीवा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे ने रीवा से महाराष्ट्र विशेष तौर पर नागपुर की ओर जाने वाली यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया है। कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में फैल रहा है।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के कई जिले इससे प्रभावित हैं। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लोक सुरक्षा की दृष्टि से जिला दण्डाधिकारी द्वारा 20 मार्च से 31 मार्च तक रीवा से महाराष्ट्र विशेषत: नागपुर की ओर जाने वाली बसों के संचालन को रीवा जिले की क्षेत्रीय सीमा के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रीवा से अधिकाधिक संख्या में मरीज इलाज के लिए नागपुर के विभिन्न चिकित्सालयों में जाते हैं। संक्रमण से फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ऐसा आदेश जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार रीवा से नागपुर के लिए करीब एक दर्जन बसें चलती हैं। इन बसों में जाने वालों में सबसे ज्यादा मरीजो की रहती है जो इलाज कराने पहुचते हैं। कइ्र्र नागपुर से बनारस, नागपुर से इलाहाबाद रीवा होकर संचालित होती हैं।

Similar News