रीवा : DIG ने अपराधियों, माफियाओं व अवैध कारोबारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की कंट्रोल रूम में की समीक्षा

रीवा : पुलिस कंट्रोल रूम में DIG अनिल कुशवाहा, SP राकेश सिंह ने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों, थाना प्रभारियों, जांच अधिकारियों की बैठक ली।

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

रीवा : DIG ने अपराधियों, माफियाओं व अवैध कारोबारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की कंट्रोल रूम में की समीक्षा

रीवा : पुलिस कंट्रोल रूम में DIG अनिल कुशवाहा, SP राकेश सिंह ने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों, थाना प्रभारियों, जांच अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीआईजी ने सीसीटीएन की कार्रवाई, साइबर अपराध, भूमाफिया, खनिज माफिया, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध, ड्रग माफियाओं एवं नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। साथ ही कहा कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा प्रदेश में आॅपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुमशुदा बालक, बालिकाओं को दस्तयाब करना है जिसे गंभीरता से लेकर अभियान को गति देने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े : रीवा :परशुराम आश्रम पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सनकादिक महाराज से लिया आशीर्वाद

रीवा : DIG ने कंट्रोल रूम में की समीक्षा

पुलिस ने की कार्रवाई: सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी को कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं गोविंदगढ़ पुलिस ने छुरा के साथ एक युवक को पकड़ा है। चोरहटा पुलिस ने 22 पांव देशी मदिरा के साथ आरोपी को पकड़ा है। नईगढ़ी पुलिस ने 25 पाव मदिरा जब्त की है। मनगवां पुलिस ने 38 पाव मंदिर पकड़ी है। समान थाना पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत एक अपहृत बालिका को दस्तयाब कर लिया है।

यह भी पढ़े : रीवा / rewa news : घोड़े में सवार महाराजा को पहचानना मुश्किल, धूल की छाई परत

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News