REWA कलेक्टर का आदेश : जिले के समस्त किराना और सब्जी व्यापारी ग्राहकों को सामान घर में पहुँचाये !

रीवा . कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे जिले में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।आमजन को आवश्यक

Update: 2021-02-16 06:17 GMT

रीवा . कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे जिले में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।

आमजन को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य सामग्री की सप्लाई के लिए कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने किराना व्यावसायियों से कहा है कि ग्राहक से मोबाइल पर ऑडर लेकर सामान पैक कर होम डिलेवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। होम डिलेवरी करने वाले डिलेवरी वॉय तथा वाहन के लिए शहरी क्षेत्र हेतु जिला पंचायत कार्यालय से तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु संबंधित अनुविभागीय कार्यालयों से पास जारी किये जायेंगे। पास बनवाने के लिए दुकानदार, डिलेवरी वॉय, वाहन चालक तथा प्रभारी का आधार कार्ड व फोटो लेकर कार्यालय में संपर्क करना होगा। कलेक्टर ने कहा है कि जहां पर होम डिलेवरी संभव न हो वहां दुकानदार जरूरी सामान के लिए टोकन सिस्टम से सामग्री बेचें तथा दुकान पर हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था करें साथ ही ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी रखना भी सुनिश्चित किया जाय।

       कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि आटा चक्की का संचालन जारी रखा जाय पिसाई टोकन सिस्टम के माध्यम से हो तथा पुलिस प्रशासन अनाज, दूध, सब्जी एवं फल वाले वाहनों की आवाजाही न रोके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री विक्रय करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सामग्री उत्पादन करने वाले उद्योग उत्पादन जारी रखें। उत्पादन स्थल पर कर्मचारियों को एक ही स्थान पर रूकने की व्यवस्था हो तथा कार्य स्थल पर हर आधे घंटे में कर्मचारियों को सेनेटाइज करायें तथा सभी कर्मचारी मास्क लगाना सुनिश्चित करें।

Similar News