डकैती की बड़ी योजना को अंजाम देने के पहले शातिर बदमाश मोनू पीटीएस समेत 5 बदमाशों को अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने दबोचा : REWA NEWS IN HINDI

रीवा (REWA NEWS IN HINDI ) । बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते 5 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनके कजे से अवैध असलहा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में शातिर बदमाश मोनू पीटीएस शामिल है, जिसके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक विभिन्न थानों में संगीन अपराध दर्ज हैं।

Update: 2021-03-08 11:51 GMT

रीवा (REWA NEWS IN HINDI ) । बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते 5 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनके कजे से अवैध असलहा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में शातिर बदमाश मोनू पीटीएस शामिल है, जिसके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक विभिन्न थानों में संगीन अपराध दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुन नगर ग्राउण्ड के पास सुनसान जगह में चार पांच व्यक्ति घातक हथियार लेकर एकत्रित होकर बैठे हैं, जो किसी गंभीर घटना को घटित करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस ने ग्राउण्ड में चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया। जहां से आपस में धीरे-धीरे बात करने की आवाज सुनाई दी। बदमाश आपस मे बात कर रहे थे कि थोड़ा समय और बीत जाये तो आज किसी सिन्धी के घर या पीटीएस वाले पेट्रोल पप में डकैती डालते हैं।

पुलिस बल एवं गवाहों की मदद से उक्त लोगों की घेराबंदी की गई तो वह छिपने एवं भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घातक हथियार सहित पकड़ लिया गया। उक्त आरोपियों से घातक हथियार रखने एवं वहां पर एकत्रित होने के संबंध में पूछताछ की गई तो कोई समाधान कारक कारण नहीं बताया पाए। उन्हें पकड़कर थाना लाया गया और आरोपियों के विरुद्ध थाना अमहिया में प्रकरण कायम कर न्यायालय में किया गया है।

ये हुए गिरफ्तार 

राहुल गोस्वामी पिता भरतलाल गोस्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी घोघर थाना सिटी कोतवाली रीवा।

ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ मोनू पिता अरूणेन्द्र सिंह उर्फ एके सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी व्यंकट बटालियन के सामने पीटीएस रोड रीवा थाना अमहिया रीवा। अरूण तिवारी पिता हनुमान प्रसाद तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली रीवा। विजय सिंह पिता देवेन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी खैर मझियार थाना बैकुण्ठपुर रीवा। रिजवान खान पिता अदुल खालिक उम्र 17 वर्ष 10 माह निवासी बड़ी दरगाह रीवा।

पकड़े गए बदमाशों से लोहे का धारदार बकानुमा चाकू, लोहे का देसी कट्टा, लोहे की पाइप, धारदार तलवार तथा धारदार बकानूमा चाकू जप्त किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, उप निरीक्षक किरण काबले, आरक्षक विक्रम वर्मा, श्यामलाल पाठक, मकरध्वज तिवारी, अजय चौधरी, पियूष मिश्रा, रहीमुद्दीन, अनूप त्रिपाठी, उर्वशी पांडे, सैनिक पारसनाथ तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Similar News