सबसे ताकतवर Air Defense System S-400 भारत पंहुचा, पंजाब में हुई तैनाती

Most Powerful Air Defense System S-400: दुनिया का सबसे ताकतवर और आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम के भारत आने के बाद देश की सैन्य शक्ति बढ़ गई है और इसी के साथ चीन और पाकिस्तान की परेशानी भी बढ़ गई है

Update: 2021-12-21 08:08 GMT

Most Powerful Air Defense System S-400: भाजपा सरकार ने भले ही महंगाई के मामले में आम आदमी को कमजोर कर दिया है लेकिन देश की सैन्य शक्ति को सरकार मजबूत ज़रूर कर रही है। भारत में दुनिया के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम की एंट्री हो गई है जिसे आते ही पंजाब सेक्टर में तैनात कर दिया है, जाहिर है एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 के आने के बाद देश की सैन्य शक्ति काफी बढ़ गई है और इसी के साथ दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन की परेशानी भी बढ़ गई है। 

रूस (Russia)  में बने दुनिया के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली खेप भारत पहुंची है, जिसे भारतीय सेना ने पंजाब सेक्टर में तैनात कर दिया है. यहां से एस-400 पाकिस्तान और चीन के खतरों से बड़े आराम से निपट सकता है. बता दें कि अक्टूबर 2018 में भारत और रूस के बीच S-400 की सप्लाई को लेकर एक डील हुई थी, यह डील 39000 करोड़ की थी। रुसी मिसाइल S-400 के पार्ट्स की सप्लाई इसी महीने भारत पहुंचाई जाने लगी थी और अगले कुछ हफ़्तों में एक और यूनिट की सप्लाई भारत पहुंच जाएगी। 

Air Defense System S-400 दुनिया का सबसे बेहतर डिफेंस सिस्टम है 

Air Defense System S-400 को दुनिया का सबसे बेहतरीन डिफेंस सिस्टम माना जाता है.रुसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को बड़े आराम से सड़क के जरिये एक जगह  से दूसरे जगह तक ले जाया जा सकता है। इस मिसाइल सिस्टम को कमांड मिलते ही सिर्फ 5 से 10 मिनट में हवा में उड़ते किसी भी विमान या फिर मिसाइल को जमीदोज करने के लिए तैयार किया जा सकता है। 

Air Defense System S-400 में सर्विलांस रडार लगा है जो अपने तैनाती वाले इलाके में एक सुरक्षा घेरा बना लेता है. और हवा में उड़ते दुश्मनों के मिसाइल और विमान को डिटेक्ट कर के निशाना बना लेता है. और उड़ते हुए विमान को ध्वस्त कर देता है। 

दुनिया के सबसे ताकतवर विमान को भी नहीं छोड़ता 

ये डिफेंस सिस्टम इतना पावरफुल है कि दुनिया के सबसे तेज़ और खतरनाक कहे जाने वाले अमेरिकी वायुसेना के F-35 को भी तबाह कर सकता है. वो भी एक साथ 6-6 विमानों को टारगेट  बना सकता है। वैसे Air Defense System S-400 एक साथ 100 टारगेट को भेद सकता है। ये सिस्टम का इस्तेमाल रूस भी करता है इसकी खूबियों को देख कर भारत सरकार ने इसे आर्डर किया था। 

अब सरहद सुरक्षित है 

भारत पर हमला करने वाले 2 ही देश हैं एक चीन और दूसरा भिखारिस्तान यानी के पाकिस्तान। अब अगर इन दोनों देशों में से किसी ने भी भारत में हवाई हमला करने के लिए कोई तिकड़म भेजा तो उसे हवा में भी नष्ट कर दिया जाएगा। ज़ाहिर है Air Defense System S-400 के आने के बाद दोनों दुश्मन मुल्क के लिए यह परेशानी की बात है। 

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि देश की ताकत हथियार से नहीं बढ़ती है, राहुल गांधी ने बड़ी अजीब बात कही थी 

ऐसे  ही ताजा अपडेट्स पाने के लिए रीवा रियासत (Rewariyasat.com)को फॉलो करिये 

Tags:    

Similar News