बिना मोबाइल ATM से अब नहीं निकलेंगे रुपये, कारण जान रह जाएंगे दंग..

बिना मोबाइल ATM से अब नहीं निकलेंगे रुपये, कारण जान रह जाएंगे दंग..रीवा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नये फरमान से ATM उपभोक्ताओं

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

बिना मोबाइल ATM से अब नहीं निकलेंगे रुपये, कारण जान रह जाएंगे दंग..

रीवा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नये फरमान से ATM उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल जरूरी हो गया है। अन्यथा एटीएम से पैसे नहीं मिल पाएंगे। एसबीआई के नये नियम के अनुसार एटीएम से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी।

Full View Full View Full View

इससे पहले जिन उपभोक्ताओं के पास मोबाइल नहीं उन्हें मोबाइल खरीदना जरूरी होगा तभी वह एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे। एसबीआई ट्वीट के मुताबिक ओटीपी आधारित एटीएम कैश विड्राल सुविधा को 24 घंटे लागू करने का फैसला किया है। हालांकि यह नियम 12 घंटे के लिये पूर्व से लागू किया जा चुका है।

पाँच COVID-19 टीकों की 100 करोड़ खुराक तैयार करेगी SII: अदार पूनावाला

रुपये कैसे निकालें

राशि निकालने के लिए उपभोक्ताओं को एटीएम की स्क्रीन पर रकम के साथ ओटीपी स्क्रीन भी दिखाई देगी। एटीएम में कार्ड डालने के बाद ग्राहक को ओटीपी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता ओटीपी को एंटर करने के बाद राशि डालनी होगी। इसके बाद उपभोक्ता को राशि विड्रॉल होगी।

हुनर मंद कैदी, सजा के साथ 8 लाख रूपये के पैकज पर दे रहा ज्ञान

महंगाई के बीच कोरोना वैक्सीन का लालीपाप, पढ़िए पूरा मामला

CBSE :अब बस चेहरा दिखाने से ही डाउनलोड हो जाएगी 10वीं-12वीं की मार्कशीट…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News