मतदाता सूची में मृत या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन

एमपी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

Update: 2023-09-16 09:57 GMT

भोपाल: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आज ऑनलाइन बैठक की और विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान श्री राजन ने कहा कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद से मतदाता सूची में किसी भी मृत या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम नहीं होना चाहिए. यदि किसी बीएलओ की मतदाता सूची में मृत और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता पाए जाते हैं तो संबंधित BLO, ERO के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए प्राप्त हुए आवेदनों का समय सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए.

42 लाख 75 हजार 952 आवेदन हुए प्राप्त

प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत 2 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन के माध्यम से 42 लाख 75 हजार 952 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 29 लाख 46 हजार 146 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है. 13 लाख 29 हजार 806 आवेदनों का निराकरण लंबित है, जिसका समय सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं.

4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर होगा मतदाता सूची का वाचन

4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा. इस दौरान सेक्टर अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी.

संयुक्त टीम बनाकर करें कार्रवाई

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि सभी एनफोर्समेंट एजेंसी संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण करें और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करें. बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह, बसंत कुर्रे, श्रीमती रूचिका चौहान उपस्थित थीं.

Tags:    

Similar News