सागर में पुलिस वैन–कंटेनर की भिड़ंत: डॉग स्क्वाड के 4 जवानों की मौत, नक्सल ऑपरेशन से लौट रहें थे; वाहन काटकर निकालने पड़े शव

मध्य प्रदेश के सागर में NH-44 पर पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंत में 4 जवानों की मौत हो गई। एक घायल जवान को दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया। डॉग स्क्वॉड नक्सल ऑपरेशन से लौट रहा था। जेसीबी से गाड़ी काटकर शव निकाले गए।;

Update: 2025-12-10 16:56 GMT

मुख्य बिंदु (Top Highlights)

  • मध्य प्रदेश के सागर में NH-44 पर पुलिस वैन और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर
  • 4 पुलिस जवानों की मौत, 1 गंभीर घायल जिसे दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया।
  • जवान नक्सल विरोधी ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे, डॉग स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित
  • जेसीबी की मदद से गाड़ी काटकर शव निकाले, NH पर वन-वे ट्रैफिक के कारण हादसा।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे-44 (NH-44) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बांदरी के पास तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस वैन की आमने-सामने टक्कर में 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल जवान को एयरलिफ्ट कर दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) भेजा गया। टीम के साथ मौजूद पुलिस का डॉग सुरक्षित है।

नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान, बालाघाट में थी ड्यूटी

जानकारी के अनुसार यह पुलिस टीम मुरैना (Morena) जिले के बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की थी, जो बालाघाट (Balaghat) में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात थी। ऑपरेशन पूरा कर जवान बीडी-डीएस वाहन (MP 03 A 4883) से वापस लौट रहे थे, तभी बांदरी के पास झिंझनी घाटी पर सामने से आ रहे कंटेनर से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

NH-44 पर वन-वे ट्रैफिक बना हादसे की वजह

हादसे वाले स्थान पर NH-44 पर अंडरब्रिज निर्माण का काम चल रहा है, जिसके कारण ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया था। इसी वजह से कंटेनर और पुलिस वाहन आमने-सामने से भिड़ गए। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में निर्माण कार्य के चलते कई दिनों से ट्रैफिक जोखिमपूर्ण हो गया है।

शहीद हुए जवान—तीन भिंड, एक मुरैना का

  • कांस्टेबल, प्रद्युम्न दीक्षित — फूफ, भिंड 
  • कांस्टेबल, अनिल कौरव — टेकोन गांव, भिंड
  • डॉग मास्टर, विनोद शर्मा — पुलिस लाइन, भिंड
  • हेड कांस्टेबल, परिमल सिंह तोमर — नखती अंबाह, मुरैना

चारों जवानों का अंतिम संस्कार भिंड में ही किया जाएगा। शवों को सागर से मुरैना लाकर रात तक परिजनों को सौंपा जाएगा।

जेसीबी से वाहन काटकर निकाले गए शव

टक्कर इतनी भयानक थी कि चालक और जवान वाहन में फंस गए। पुलिस वैन का अगला हिस्सा अंदर तक धंस गया था। राहत दल ने जेसीबी की मदद से वाहन काटकर शवों को बाहर निकाला। फिर पंचनामा बनाकर उन्हें बांदरी अस्पताल भेजा गया।

NDPS केस से जुड़ी जांच—कैसे पकड़ा गया 48 पैकेट गांजा?

सतना पुलिस के अनुसार मरौहा गांव में छापेमारी के दौरान धान की बोरियों के नीचे छिपाकर रखे 48 पैकेट गांजा मिला था, जिसकी कीमत लगभग ₹9.22 लाख बताई गई। जांच में खुलासा हुआ कि बरामद गांजा अनिल बागरी और उनके बहनोई शैलेंद्र सिंह से जुड़ा था। दोनों को NDPS एक्ट में जेल भेजा गया।

हादसे के बाद डीजीपी ने जारी किए सख्त निर्देश

हादसे के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) ने पूरे प्रदेश में देर रात वाहन संचालन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। अब रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर-जरूरी यात्रा पर रोक रहेगी। डीजीपी ने कहा कि थकान, झपकी और कम प्रतिक्रिया क्षमता रात के समय दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। उन्होंने सभी सुपरिटेंडेंट्स को निर्देश दिए कि आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाए।



👉 Join WhatsApp Channel for Latest MP News Updates


FAQs – सागर NH-44 पुलिस वैन हादसा

हादसा कैसे हुआ?

NH-44 पर निर्माण कार्य के कारण वन-वे ट्रैफिक था, जिससे कंटेनर और पुलिस वैन आमने-सामने टकरा गए।

घटनास्थल से कितने जवानों की मौत हुई?

4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ।

घायल जवान को कहाँ भेजा गया?

घायल जवान को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल भेजा गया।

डॉग स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित है?

हाँ, हादसे में डॉग सुरक्षित बच गया।

Tags:    

Similar News