मोदी की पसंद पर मुहर, आज ही मध्यप्रदेश में हो सकता है सीएम का शपथग्रहण

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:17 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ही शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान को राज्यपाल शाम सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं। भोपाल में आज शाम छह बजे बीजेपी के विधायकों की बैठक होगी। माना जा रहा है कि उसके बाद शपथग्रह होगा। शिवराज का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। उनके साथ नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम चल रहा है। हालांकि चौहान के मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद बीजेपी पूरी तरह से सरकार बनाने की कोशिश में लग गई है। सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की कई अलग-अलग बैठकें होने जा रही हैं। इसके साथ ही भोपाल में पार्टी विधायकों की बैठक के बाद अगर सब कुछ योजना के मुताबिक होता है तो नई सरकार का शपथ ग्रहण आज हो सकता है। बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनावों से पहले ही बीजेपी सरकार का गठन करना चाहती है। राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होना है।

Similar News