Satna News : इधर-से-उधर हुये थाना प्रभारी, जिला पुलिस बल में फेरबदल...

सतना / Satna News : जिले की पुलिसिंया व्यावस्था को चुस्त-दुरस्त बनाने के लिये जिला पुलिस बल में फेरबदल किया गया है।

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

Satna News : इधर-से-उधर हुये थाना प्रभारी, जिला पुलिस बल में फेरबदल…

सतना / Satna News : जिले की पुलिसिंया व्यावस्था को चुस्त-दुरस्त बनाने के लिये जिला पुलिस बल में फेरबदल किया गया है। जिसके चलते कई थाना प्रभारी इधर-से-उधर हुये है। सोशल मीडिया में जारी खबरो के मुताबिक पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी देते हुये उन्हे बेहतर काम-काज का निर्देश दिया गया है।

नयागांव पुलिस ने पकड़ा ट्रक, लदे हुए थे 25 से ज्यादा..: SATNA NEWS

इन्हे मिला इन थानो का प्रभार

जानकारी के तहत हाल ही में रीवा से स्थानातंरित टीआई अनिमेष द्विवेदी को रीवा के सीमा क्षेत्र से लगे हुये रामपुर बघेलान थाने की कमान सौपी गई है। ज्ञात हो कि अनिमेष द्विवेदी रीवा के चोरहटा थाना प्रभारी भी रह चुके है। यह थाना सतना के रामपुर बेघलान की सीमा से लगा हुआ है यही वजह है कि पुरान अनुभव का लाभ मिलेगा। इसी तरह टीआई देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान को कोलगवां थाना एवं टीआई विद्याधर पांडे को मैहर थाना का प्रभारी बनाया गया है। उचेहरा थाना की कमान टीआई राजेन्द्र मिश्रा को सौपी गई है, जबकि टीआई केके शर्मा को आजाक थाना प्रभारी बनाया गया है। उपनिरिक्षक केपी त्रिपाठी को धारकुडी एंव उपनिरिक्षक पवन राज को जसो की कमान सौपी गई है।

सतना में लगातार हुई है वारदात

ज्ञात हो कि सतना जिले में इन दिनों अपराधिक वारदात तेजी के साथ बढ़ी है। एटीएएम में विस्फोट कर चोरी एवं हत्या जैसी जघन्य वारदातो के चलते सतना जिला चर्चा में रहा है। वही नई पदस्थापना से घटी वारदातों के खुलासे तथा अपराध नियंत्रण की दिशा में एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कमान सौपी है।

Satna News : ग्राम सचिव के घर GST का छापा, सरपंच को आया अटैक, हो गई मौत …

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News